Ind Vs NZ 1st T20 Scorecard: वॉशिंगटन सुंदर ने आखिरी ओवर तक किया संघर्ष लेकिन चूक गए, 21 रनों से न्यूजीलैंड ने जीता मैच

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 27, 2023, 10:42 PM IST

Ind Vs NZ 1ST T20 Scoecard and highlights

Ind Vs NZ Scorecard: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में मेहमान टीम ने जोरदार पलटवार किया है. भारतीय टीम की शुरुआत हार से हुई.

डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (Ind Vs NZ 1T T20) के बीच रांची में पहला टी20 मुकाबला कीवी टीम के नाम रहा.  न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने ऑलराउंडर गेम दिखाया लेकिन आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में वह जीत के साथ नहीं लौट सके. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने आई भारतीय टीम के बॉलर्स इस मुकाबले में बेअसर रहे. 

Hardik Pandya और Suryakumar के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी 
ईशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय टीम संभलती लग रही थी. हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार ने जिम्मेदारी संभाली है. फैंस को उम्मीद थी कि दोनों खिलाड़ी जीत (Ind Vs NZ 1ST T20) दिलाकर ही लौटेंगे. दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी भी हुई लेकिन सूर्या के आउट होने के बाद पंड्या भी चलते बने. आखिरी में वॉशिंगटन सुंदर ने संघर्ष किया लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके.

यह भी पढ़ें: Ind Vs Nz: हार्दिक...सूर्या... नहीं रांची में हर ओर गूंजा धोनी-धोनी, वीडियो में देखें घर में माही का जलवा

काम नहीं आई वॉशिंगटन सुंदर की पारी
वॉशिंगटन सुंदर ने पहले गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट बैक टू बैक चटकाकर दबाव बनाया था लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला और न्यूजीलैंड की टीम ने 176 रन ठोक डाले. बाद में बल्लेबाजी करने उतर सुंदर अच्छी लय में थे और 28 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. हालांकि उनकी यह तेज-तर्रार पारी काम नहीं आई और वह 20वें ओवर में आउट हो गए. न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है.

यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ: अपनी ही गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने लपका लाजवाब कैच, वीडियो देख कहेंगे अरे! बॉलर है या गोताखोर 

अर्शदीप का 20वां ओवर बना हार का कारण 
150 तक का टोटल रहता तो भारतीय टीम आसानी से जीत जाती और 19वें ओवर तक संकेत ऐसे ही लग रहे थे.  आखिरी ओवर में अर्शदीप ने कुल 27 रन लुटा दिए. इसके बाद 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरुआत में ही दबाव में थी और 3 विकेट भी जल्दी गिए गए. डेथ ओवर में बॉलिंग की कमजोरी एक बार फिर खुलकर सामने आ रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

ind vs nz IND vs NZ 1st T20 Hardik Pandya suryakumar yadav