डीएनए हिंदी: शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रायपुर (Raipur ODI) में खेले गए दूसरे वनडे (IND vs NZ 2nd ODI) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने मैच के साथ सीरीज (India vs New Zealand ODI Series 2023) पर कब्जा कर लिया. पहले बल्लेबाजी करती हुए न्यूजीलैंड ने 15 के स्कोर पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए उसके बाद आखिरी बल्लेबाजों ने मिलकर टीम 100 के पार पहुंचाया. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 109 रन के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के बात पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) के पूर्व प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बड़ी बात कही है. भारत के खिलाफ अक्सर आग उगलने वाले रमीज राजा ने इस बार ऐसी बात कह दी कि फैंस को हजम नहीं हो रही है.
BBL 12: हांगकांग के इस खिलाड़ी ने छुड़ाए कंगारू गेंदबाजों के छक्के, वीडियो देख भूल जाएंगे सूर्या-डिविलियर्स के शॉट
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को रायपुर में 8 विकेट से मात दी. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका को 3-0 से मात दी थी. यही नहीं 2019 वर्ल्डकप के बाद से टीम इंडिया ने अभी तक वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को भी मात दे चुकी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए रमीज राजा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड की और बताया कि भारतीय टीम को उनके घर में हराना किसी भी टीम के लिए बहुत मुश्किल काम है. भारतीय टीम ने वर्ल्डकप 2019 के बाद से घर में 19 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 15 में जीत हासिल की है.
शुभमन गिल को बताया छोटा रोहित
रमीज राजा ने कहा, "भारत को भारत में हराना मुश्किल है. यह पाकिस्तान सहित उपमहाद्वीप की अन्य टीमों के लिए सीखने वाली बात है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि पाकिस्तान के पास क्षमता है, लेकिन भारत ने जितनी सीरीज जीती हैं और घर में जैसा प्रदर्शन किया है वैसा पाकिस्तान के साथ नहीं है. वर्ल्डकप वाले साल में भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन साबित हो सकता है." रमीज ने शुभमन गिल की भी तारीफ की और कहा कि वह रोहित शर्मा की तरह दिख रहे हैं. शुभमन गिल ने पहले वनडे में 208 रन की पारी खेली थी और ऐसा करने वाले वह दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.