India Vs New Zealand Auckland Weather: ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने, बारिश की भेंट न चढ़ जाए पहला वनडे? 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 24, 2022, 05:33 PM IST

IND vs NZ 1st ODI Auckland Eden Park Weather forecast

Ind Vs Nz 1st ODI Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला ऑकलैंड में होगा. इस मैच पर बारिश का कितना संकट है, जानें मौसम की सारी डिटेल.

डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (Ind Vs Nz ODI) के बीच पहला वनडे मुकाबला शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा. टी20 सीरीज के 2 मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहे थे और अब फैंस को डर है कि वनडे मैच पर भी बारिश का साया न पड़ जाए. पहले वनडे में कैसा रहेगा ऑकलैंड का मौसम और मौसम की वजह से खेल पर कितना असर पड़ सकता है, इन सारे सवालों के जवाब आप जान लें. 

Ind Vs Nz 1st ODI  Eden Park Weather Report
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच ऑकलैंड ईडन पार्क में खेला जाएगा. अगर आप सोच रहे हैं कि पहला वनडे बारिश की वजह से कहीं बुरी तरह से प्रभावित न हो जाए तो आपके लिए अच्छी खबर है. शुक्रवार को ऑकलैंड में बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह हल्की बारिश हो सकती है लेकिन उसके बाद दिन भर अच्छी धूप खिली रहेगी. मैच के समय में बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. ह्यूमिडिटी 62% तक रहने का अनुमान है. तापमान 18 डिग्री से 15 डिग्री तक रहने का अनुमान है. उम्मीद है कि मैच पूरे 100 ओवरों का होगा. 

यह भी पढ़ें: रोनाल्डो की हॉट गर्लफ्रेंड का 'दुश्मन' मेसी से है खास कनेक्शन, जानें पूरा किस्सा
 
Ind Vs Nz पहला वनडे कब और कहां

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटा पहले होगा. वनडे सीरीज की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं. इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. धवन की कप्तानी में युवा सितारों से सजी टीम जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. केन विलियमसन ब्रिगेड भी टी20 सीरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी. 

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के चक्कर में गई शिखर धवन की कप्तानी, गब्बर ने इंटरव्यू में खोले कई बड़े राज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs nz odi ind vs nz series ind vs nz shikhar dhawan latest cricket news cricket news