IND vs NZ 2nd ODI Pitch Report: रायपुर में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज लाएंगे आंधी, जानें पिच से किसे मिलेगी मदद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 20, 2023, 01:58 PM IST

ind vs nz pitch report india vs new zealand odi raipur stadium pitch analysis shubman gill virat kohli

India vs New Zealand 2nd ODI: रायपुर में अगर भारतीय टीम न्यूीजीलैंड को हरा देती है तो टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी लगातार दूसरी सीरीज जीतेगी.

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand ODI Series) के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs NZ ODI) के दूसरे मुकाबले के लिए रायपुर (Raipur ODI) पहुंच चुकी है. पहले वनडे (IND vs NZ 1st ODI) में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 12 रन से मात दी थी. इस मुकाबले में भारतीय सालमी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 208 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेल नहीं सका था. गेंदबाजी में भी टीम को थोड़ा संघर्ष करना पड़ा था जब न्यूजीलैंड ने 7वें विकेट के लिए 150 से अधिक रन की साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया. 

MS Dhoni New Look: सामने आया MS Dhoni का नया लुक, IPL 2023 में ऐसे आएंगे नजर, देखें वीडियो

अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम रायपुर पहुंच चुकी है. यहां की पिच गेंदबाज और बल्लेबाजों के लिए बराबर मददगार मानी जाती है. ऐसे में फैंस को यहां गेंद और बल्ले के बीच कांट की टक्कर देखने को मीलेगी. इस मैदान पर पहली बार कोई अंतराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि इस पिच पर आईपीएल के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं और हर बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐसे में जो भी कप्तान यहां टॉस जीतता है वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगा.

IND vs NZ वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, श्रीकर भरत , शाहबाज अहमद और रजत पाटीदार.

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी, डग ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन और हेनरी शिपले. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs nz odi PITCH REPORT Shubman gill IND vs NZ 2nd ODI virat kohli