IND vs NZ: पुणे टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह लेंगे Abhimanyu Easwaran, जाने कैसा मिला मौका?

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 23, 2024, 01:37 PM IST

abhimanyu easwaran

IND vs NZ: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. इसी बीच रोहित शर्मा की जगह युवा बल्लेबाज Abhimanyu Easwaran को मौका मिल सकता है.

IND vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकबला बैंगलुरू के मैदान पर खेला गया है. इस सीरीज में अभी तक तो भारत लगातार संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. अपने पहले मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी हार मिली है. इस हार के बाद अगर भारत को सीरीज पर कब्जा करना है तो आगे होने वाले दोनों मैच जीतने होंगे. 

इस सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव हो सकते हैं. ये मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि पुणे प्लेइंग 11 में शानदार फॉर्म में चल रहे अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को जगह मिल सकती है. 

ऐसा माना जा रहा है कि पुणे टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग 11 में इनकों मौका दिया जा रहा है. ये भारतीय घरेलु क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज है. ईश्वरन लगातार 4 मैचों में 4 शतक जड़ चुके हैं. दिलीप ट्रॉफी में इन्होंने लगातार दो मैचों दो शतक लगाए थे. 


यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर के पिता पर लगा धर्मांतरण के आरोप, रद्द हुई खिलाड़ी की सदस्यता


इसके बाद ईश्वरन ने रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तरफ से खेलते हुए शतक लगाया. जबकि अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में उत्तरप्रदेश के खिलाफ शतक जड़कर टीम इंडिया में शामिल होने के लिए दावेदारी ठोक दी है. अभिमन्यु के इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है. बता दें कि रोहित शर्मा कुछ निजी कारणों के चलते मैच से छुट्टी ले सकते हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.