IND vs NZ: आर अश्विन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ बने नंबर 1

Written By कुणाल किशोर | Updated: Oct 24, 2024, 01:53 PM IST

आर अश्विन ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

R Ashwin: भारत और न्यूजीलैंड के बीच के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आर अश्विन 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (24 अक्टूबर) से पुणे में खेला जा रहा है. कीवी टीम के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन के दूसरे सेशन तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं. ये तीनों विकेट दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने लिए हैं. इसके साथ ही अश्विन ने महारिकॉर्ड बना दिया है.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ बने नंबर 1

अश्विन ने पहले सेशन में टॉम लेथम और विल यंग का विकेट झटका था. इसके बाद उन्होंने दूसरे सेशन में डेवोन कानवे को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपकवा दिया. कॉनवे 76 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें चलता करते ही अश्विन ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के नेथन लॉयन को पीछे छोड़ दिया है. अश्विन के नाम अब 531 टेस्ट विकेट हो गए हैं. वहीं लॉयन ने 530 विकेट झटके हैं. यही नहीं अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एक्टिव गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 1 भी बन गए हैं. 

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एक्टिव गेंदबाज

  1. आर अश्विन (104* मैच) - 531 विकेट
  2. नाथन लॉयन (129 मैच) - 530 विकेट
  3. टिम साउदी (104* मैच) - 384 विकेट
  4. मिचेल स्टार्क (89 मैच) - 358 विकेट
  5. ट्रेंट बोल्ट (78 मैच) - 317 विकेट

इस मामले में भी लॉयन को पछाड़ा

आर अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में भी उन्होंने नेथन लॉयन को पछाड़ा है. अश्विन 189 विकेट के साथ नंबर एक पर पहुंच गए हैं. वहीं लॉयन 187 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं.

WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • आर अश्विन - 189 
  • नेथन लॉयन - 187
  • पैट कमिंस - 175
  • मिचेल स्टार्क - 147
  • स्टुअर्ट ब्रॉड - 134 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.