IND vs NZ: रोहित शर्मा ने अब मानी गलती, बोले- मैं कप्तानी और बैटिंग दोनों में फेल हुआ

Written By कुणाल किशोर | Updated: Nov 03, 2024, 03:41 PM IST

रोहित शर्मा.

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद अपनी गलती मान ली है. रोहित ने तीसरे टेस्ट के बाद कहा कि मैं कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर फेल हुआ.

भारतय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भी करारी हार मिली. इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 0-3 से सीरीज गंवा दी. घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम को पहली बार 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इस शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा को अपनी गलतियों का एहसास हुआ. मैच के बाद रोहित ने कहा कि मैं बैटिंग और कप्तानी दोनों में फेल रहा. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में मिली हार का ठिकरा पूरी टीम पर फोड़ा था. 

कप्तानी और बल्लेबाजी पर क्या बोले रोहित?

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बनाए. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 52 रन को छोड़ दें तो उनके आंकड़े और भी घटिया दिखेंगे. रोहित बल्ले से फ्लॉप रहे ही, इस दौरान उनकी कप्तानी भी काफी साधारण रही. बेंगलुरु टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला, अभी भी फैंस पचा नहीं पाए हैं. पुणे और मुंबई टेस्ट में वह क्रीज पर आए नए बल्लेबाजों के लिए नजदीकी फील्डर लगाने के बजाय आसानी से सिंगल लेने का मौका दे रहे थे. कॉमेंटेटर्स और एक्सपर्ट्स लगातार उनकी डिफेंसिव फील्ड सेटिंग पर सवाल उठा रहे थे. 

लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेश को बरकरार रखने के लिए सरफराज खान को बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेजने पर भी रोहित और मैनेजमेंट की खूब आलोचना हुई. तीसरे टेस्ट के बाद रोहित ने कहा, "एक कप्तान के रूप मैं टीम का नेतृत्व और बल्ले से अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर सका. यह मेरा अपना मानना है." 

ये भी पढ़ें: एजाज पटेल ने रचा इतिहास... वानखेड़े स्टेडियम में बनाया महारिकॉर्ड

'इस हार को पचा पाना आसान नहीं'

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 147 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 121 पर ही ढेर हो गई. रोहित शर्मा ने कहा कि इस हार को पचा पाना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, "जाहिर तौर पर एक सीरीज या टेस्ट मैच हारना आसान नहीं होता. इसे आसानी से पचाया नहीं जा सकता है. हमने अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं किया. पहले दोनों टेस्ट मैचों की पहली पारी में रन नहीं बनाए. इस मैच में भी हमें बढ़त मिली थी और हमें जो लक्ष्य मिला था उसे हासिल किया जा सकता था. न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट दिखाया. हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमने बहुत सारी गलतियां कीं."

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.