IND vs NZ: रोहित को टी20 वाली मानसिकता छोड़नी होगी... पूर्व भारतीय दिग्गज ने Rohit Sharma को दी खास सलाह

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 27, 2024, 04:27 PM IST

भारत बनाम न्यूजीलैंड-रोहित शर्मा

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कप्तान रोहित शर्मा को एक खास सलाह दी है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके शुरुआती दोनों मैच मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने जीत लिए हैं. कीवी की टीम ने टेस्ट इतिहास में पहली बार भारत को भारत में सीरीज हराया है. वहीं इस सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. तीसरे टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित को खास सलाह दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

क्रिकइंफो के अनुसार, पूर्व भारतीय दिग्गज संजय मांजरेकर ने कहा, "पुणे टेस्ट में सरफराज खान को इतनी नीचे भेजना का क्या मतलब था और उनके ऊपर वॉशिंगटन सुंदर को भेजना. इस तरह की चीजों से रोहित को बचना चाहिए. क्योंकि ये हर बार काम नहीं आने वाली चीज है. इसको अलावा रोहित को टी20 वाली मानसिकता से भी बचने की जरूरत है. लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बीनेशन को रखने की जरूरत नहीं हैं. रोहित को अपने खिलाड़ियों की क्षमता के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए."

न्यूजीलैंड ने पहली बार जीती सीरीज

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत को भारतीय सरजमीं पर टेस्ट इतिहास में पहली बार सीरीज जीती है. वहीं टीम इंडिया ने 12 साल बाद घर में कोई सीरीज हारी है. इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में 2012 में टीम इंडिया ने घर पर सीरीज हारी थी. उसके बाद से भारतीय टीम को उसके घर पर हराना किसी के बस की बात नहीं थी. लेकिन अब कीवी टीम ने इतिहास रच दिया है. 

मुंबई में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार 1 नवंबर को तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना ही होगा. सिर्फ क्लीन स्वीप ही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी ये मैच काफी अहम है. यूं मान लीजिए कि अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए एक कदम आगे कर लेगी.

यह भी पढ़ें- PCB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 25 खिलाड़ी शामिल, शाहीन पर गिरी गाज; बाबर पर हुआ ये फैसला

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.