डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी फाइनल पहुंचन से सिर्फ एक कदम दूर है. लेकिन न्यूजीलैंड उनके रास्ते का कांटा बना हुआ है. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती है, तो टीम इस वर्ल्ड कप में लगातार 10 मुकाबले जीत लेगी. भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. टीम इंडिआ या न्यूजीलैंड किस टीम का गेंदबाजी यूनिट अपना जलवा बिखेरती है. आइए जानते हैं कि मुंबई के वानखेड़े की पिच कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलता है.
यह भी पढ़ें- भारत को हराकर बाहर का रास्ता दिखाएगी न्यूजीलैंड या टीम इंडिया जारी रखेगी विजयरथ?
मुंबई की पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. इस पिच पर उछाल भी है, जिससे बल्लेबाजी करना आसान हो जाती है और यहां खूब चौके-छक्के भी लगते हैं. इस मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाज और आखिरी में स्पिनर्स के लिए तोड़ी मदद होती है. यहां की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है. वर्ल्ड कप 2023 में अब तक यहां 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन चारों मैचों में काफी हाई स्कोर रहे हैं.
कैसे हैं मुंबई के आंकड़े
मुंबई के वानखेड़े में अब तक कुल 27 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 12 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. मुंबई में काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबले होते रहते है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला भी काफी रोमांचक हो सकता है. यहां टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करती हैं. टीम इंडिया ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था और टीम को सिर्फ 55 रनों पर ही समेट दिया था. जबकि टीम ने खुद 357 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था.
कैसा है मुंबई के मौसम का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले समीफाइनल मुकाबले के दौरान यानी 15 नवंबर को मौसम साफ रहने की उम्मीद हैं. इस दिन बारिश की भी कोई संभावना नहीं है. बुधवार को मुंबई में तापमान 35 से 25 डिग्री तक रह सकता है. हालांकि यहां काफी तेज हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार चल सकती है. लेकिन फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि वो इस मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते है. बारिश इस मैच में अपनी खलल नहीं डाल सकेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.