Ind Vs NZ 1ST ODI: शुभमन गिल की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी, जड़ा वनडे करियर का पहला दोहरा शतक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 18, 2023, 05:38 PM IST

Shubman Gill 200 Ind Vs NZ 1ST ODI Scorecard

IND Vs NZ Shubman Gill: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुआंधार पिटाई करते हुए वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया है.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने धुआंधार पारी खेलकर दोहरा शतक जड़ा है. वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उनका दोहरा शतक ऐसे वक्त में आया है जब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या भी बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए. 

208 रनों की पारी के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
शुभमन गिल ने पिच पर शुरुआत में संभलकर खेल दिखाया और शतक जडा. 100 रन बनाने के बाद उन्होंने अपना गीयर बदला और कीवी गेंदबाजों की धुआंधार पिटाई शुरू कर दी. 208 रनों की पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के भी जड़े. 

गिल ने इस धुआंधार पारी के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने इस मैच के साथ सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का भी रिकॉर्ड कायम कर लिया है. गिल ने विराट कोहली और शिखर धवन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ: हार्दिक पंड्या को आउट देने पर मचा बवाल, गेंद या ग्लव्स में क्या था खुद ही देखें  

145 गेंदों में पूरा किया दोहरा शतक
शुभमन गिल ने 145 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया है. वह 149 गेंदों पर 208 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में गिल ने 9 चौके और 19 चौके लगाए. 48वें ओवर के बाद शुभमन गिल 182 रन बनाकर खेल रहे थे और तब उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़ अपना दोहरा शतक पूरा किया.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli को हल्का बताने वाले पत्रकार की इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की बोलती बंद

गिल की इस पारी के मुरीद उनके मेंटॉर और दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह भी हो गए हैं. युवराज ने उनके प्रदर्शन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. युवा ओपनर की इस पारी की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. ट्विटर पर वह ट्रेंड भी कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.