IND vs NZ: इंदौर में टीम इंडिया करेगी क्लीन स्वीप या न्यूजीलैंड बचाएगी लाज? जानें फ्री में कैसे देखें लाइव मैच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 24, 2023, 11:04 AM IST

ind vs nz streaming when where watch india vs new zealand 3rd odi odi free live cricket virat kohli rohit

IND vs NZ 3rd ODI Free Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के लाइव दख सकते हैं.

डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs NZ 3rd ODI) इंदौर को होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को आप कई प्लेटफॉर्म पर लाइव (IND vs NZ Live) देख सकते हैं. पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है और आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. 

मोहम्मद शमी को 5 साल बाद कोर्ट से बड़ा झटका, पत्नी हसीन जहां को देना होगा गुजारा भत्ता

दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर भारतीय सरजमीं पर कदम रखा था लेकिन यहां उन्हें सीरीज गंवानी पड़ी है. अब कीवी टीम तीसरे वनडे में अपनी लाज बचाने के इराद से मैदान पर उतरेगी. पहले वनडे में कमाल की पारी खेलने वाले माइकल ब्रेसवेल दूसरे वनडे में कुछ खास नहीं कर सके. कप्तान टॉम लेथम का भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष जारी है. तीसरे वनडे में टीम एकजुट होकर पलटवार करना चाहेगी. 

कैसे देंखे फ्री में Live Cricket

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले को भारतीय फैंस ऑनलाइन फ्री में भी देख सकते हैं. चलिए हम बताते हैं कि अगर आप घर के बाहर हैं और हॉटस्टार (Hotstar) का सब्सक्रिप्शन भी नहीं है तो इस मैच को कैसे लाइव (How To Watch Ind vs Nz Live) देख सकते हैं.

कहां होगा मैच का सीधा प्रसारण

आपको फ्री में आनलाइन लाइव (Online Live Cricket) देखने के लिए जियो ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा IND vs NZ की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा टीवी पर देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और डीडी स्पोर्टस पर जाना होगा. ये मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.