IND vs NZ T20: लखनऊ के पिच क्यूरेटर की छुट्टी, अब IPL में न हो कोई कमी इसके लिए किया जा रहा 0 से काम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 31, 2023, 12:38 PM IST

Lucknow Pitch Curator Sacked Ind Vs NZ t20

Lucknow Pitch Curator Removed: लखनऊ की पिच पर मचे बवाल के बाद अब क्यूरेटर की छुट्टी कर दी गई है. IPL के लिए नए सिरे से पिच तैयार की जा रही है.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी2- सीरीज का दूसरा मैच(Ind Vs NZ 2ND T20) लखनऊ में खेला गया था. टीम इंडिया ने मुकाबला भले ही जीत लिया हो लेकिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा चर्चा लखनऊ की पिच की हो रही है. कप्तान हार्दिक पंड्या ही नहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने इस पिच को टी20 के लायक नहीं बताया था. अब खबर है कि इस विवाद के बाद पिच क्यूरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही आईपीएल को देखते हुए नए तरीके से पिच तैयार करने का निर्देश दिया गया है. 

IPL 2023 के लिए नए सिरे से होगी तैयारी 
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लखनऊ टी20 (Ind Vs NZ 2ND T20) के ठीक बाद इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर की छुट्टी कर दी गई है. कप्तान हार्दिक पंड्या भी इस पिच पर नाराजगी जताते हुए शॉकर पिच कहा था. बताया जा रहा है कि ऐसी शर्मिंदगी से बचने के लिए  IPL के लिए यहां नए सिरे से पिच तैयार की जाएगी. आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स का घरेलू मैदान यही स्टेडियम रहने वाला है और इस साल महिला आईपीएल की भी एक टीम लखनऊ की होगी. ऐसे में यहां होने वाले मैचों की संख्या को देखते हुए पिच को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के साथ घमासान से पहले Virat Kohli पहुंचे ऋषिकेष, अनुष्का संग PM Modi के गुरु से लिया आशीर्वाद

लखनऊ में रन बनाने में बल्लेबाजों के छूटे थे पसीने 
लखनऊ की पिच पर बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल था इससे समझ सकते हैं कि पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा था. इतना ही नहीं न्यूजीलैंड की पूरी टीम जहां 99 रन ही बना सकी तो 100 रनों का लक्ष्य हासिल करने में भारतीय बल्लेबाजों के भी पसीने छूट गए. यहां तक कि छोटे लक्ष्य के बाद भी मैच 19.5 ओवर तक चला गया था. मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने पिच की आलोचना करते हुए कहा था कि यह हैरान करने वाली  पिच थी और स्टेडियम स्टाफ और क्यूरेटर को टी20 के अनुकूल पिच तैयार करने पर ध्यान देना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ: अहमदाबाद में भी रन बनाने के लिए तरसेंगे बल्लेबाज या गेंदबाजों की होगी पिटाई, जानें पिच का हाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

ind vs nz 2nd t20 India vs New zealand Hardik Pandya lucknow supergiants latest cricket news