डीएनए हिंदी: भारत (India vs New Zealand) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (Ind vs Nz T20 Series 2023) के लिए न्यीजीलैंड ने टीम (New Zealand T20 Squad) की घोषणा कर दी है. भारत के नक्शे कदम पर चलते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने केन विलियमसन (Kane Williamson) और टिम साउदी (Tim Southee) को टीम से बाहर रखा है. वनडे वर्ल्डकप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की तैयारियों के लिहाज से न्यजीलैंड की टी20 टीम से सीनियर्स की छुट्टी कर दी गई है. इस साल भारत में वनडे वर्ल्डकप का आयोजन होना है. टीम की कमान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) को दी गई है जबकि बेन लिस्टर को पहली बार टीम में चुना गया है.
Australia vs Afghanistan ODI Series: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कर दी बड़ी गलती, अब Rashid Khan इस तरह लेंगे बदला
न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर इस महीने भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर बेन लिस्टर को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा की. न्यूजीलैंड-भारत के बीच 18 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. उसके बाद 27 जनवरी को रांची में पहला टी20 मैच खेला जाएगा.
लिस्टर ने पिछले साल भारत में ‘न्यूजीलैंड ए’ टीम में पदार्पण किया था. हालांकि निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्हें दौरा बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा था. सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम में टी20 के कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से नौ खिलाड़ी पिछले साल हुए टी20 विश्वकप में टीम का हिस्सा थे.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन ऐलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लिवर, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फॉरगुसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी शिपली, माइकल रिपन, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.