डीएनए हिंदी: वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20I Series 2023) को चारों खाने चित्त करने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) रांची पहुंच चुकी है. तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला झारखंड स्टेट्स क्रिकेट एसोसिएशन के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस फॉर्मेट से वनडे वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2023) तक दूर रह सकते हैं. ऐसे में टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे. शुभमन गिल (Shubman Gill) इस फॉर्मेट में ईशान (Ishan Kishan) के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. गेंदबाजी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. यहां न शमी (Mohammed Shami) की सीम दिखेगी और न ही मोहम्मज सिराज (Mohammad Siraj) की रफ्तार
BBL: 8 में से 5 टीमों ने प्लेऑफ्स के लिए किया क्वालीफाई, जानें कैसे फाइनल तक पहुंचेंगी 2 टीमें
हालांकि उमरान मलिक अपनी गति से कीवियों की यहां भी परीक्षा लेते नजर आएंगे. उनके साथ अर्शदीप सिंह और शिवम मावी भी नजर आएंगे. स्पिन डिपार्टमेंट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ वाशिंगटन सुंदर फिरकी के जाल में विराधी बल्लेबाजों को फंसाने की कोशिश करेंगे. पहला टी20 मुकाबला रांची में खेला जाएगा. इस मुकाबले को टीवी और ऑनलाइन देखा जा सकता है. साथ ही आप फ्री में इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी.
T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.