IND vs NZ: टीम इंडिया का ऐलान... जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से यह तेज गेंदबाज हुआ बाहर

Written By कुणाल किशोर | Updated: Oct 11, 2024, 11:25 PM IST

टीम इंडिया.

Team India for New Zealand Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के लिए शुक्रवार (11 अक्टूबर) की देर रात टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई की सेलेक्शन कमिटी ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने वाले स्क्वॉड को ही लगभग बरकरार रखा है. इसका मतलब है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और उनकी वापसी में अभी और समय लगेगा.

भारतीय टीम से सिर्फ यश दयाल का नाम गायब है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम में जगह दी गई थी. हालांकि इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

जसप्रीत बुमराह को मिली ये जिम्मेदारी

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान में सबसे बड़ी खबर उप-कप्तान के नाम की मुहर रही. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने किसी को भी इस पद के लिए नामित नहीं किया था, लेकिन अब बोर्ड ने इसे लेकर उठ रहे सवालों का अंत कर दिया है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिर से उप-कप्तान बना दिया गया है. बुमराह पहले भी टेस्ट टीम में यह भूमिका निभाते रहे हैं. वह रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में एक टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं.

सेलेक्शन कमेटी का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब खबरें आ रही हैं कि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि रोहित निजी कारणों से पर्थ में होने वाला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में सवाल उठने लगे थे कि उनकी जगह टीम की अगुवाई कौन करेगा. अब बीसीसीआई ने कन्फर्म कर दिया है कि बुमराह ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.  

टीम इंडिया का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से