Virat Kohli 9000 Test Runs: 9 हजारी बने विराट कोहली, बेंगलुरु टेस्ट में रचा इतिहास

Written By कुणाल किशोर | Updated: Oct 18, 2024, 05:58 PM IST

विराट कोहली.

IND vs NZ: मॉडर्न मास्टर विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. किंग कोहली टीम इंडिया के लिए 9000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं.

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने 9000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में किंग कोहली ने यह कीर्तिमान बनाया है. इस मुकाबले के तीसरे दिन (18 अक्टूबर) वह 53वां रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 9 हजारी बन गए. कोहली ने 196वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया.

कोहली के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

विराट कोहली 9 हजार टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने यह कारनामा किया था. इन दिग्गजों में कोहली ने सबसे ज्यादा पारियों में 9000 रन का आंकड़ा छुआ है. इसके साथ ही उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है. वह 9 हजार टेस्ट रन बनाने वाले सबसे धीमे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. द्रविड़ ने 176 पारियों में 9 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे. सचिन को 179 पारियां लगीं, वहीं गावस्कर ने 192 पारियों में इस आंकड़े को पार किया था.

11 महीने बाद जड़ा अर्धशतक

बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया संकट में है. पहली पारी में भारतीय टीम महज 46 रन पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बना दिए और 356 रन की भारी भरकम बढ़त ले ली. अपनी दूसरी पारी में भारत ने अच्छी शुरुआत की. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 72 रन की ओपनिंग साझेदारी की. हालांकि 100 रन के भीतर ही ये दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कोहली ने सरफराज खान के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और अर्धशतक पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट में 11 महीने बाद उनके बल्ले से फिफ्टी निकला है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.