डीएनए हिंदी: भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्डकप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. तीन मैच के बाद नए विश्वविजेता का फैसला हो जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी. ऐसे में इस बार दुनिया को नया चैंपियन मिलने वाला है. हालांकि जो चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं उसमें से दो टीमें पहले भी विश्वकप जीत चुकी हैं तो दो टीमें आज तक चैंपियन बनने का स्वाद नहीं चख पाई हैं. भारत ने दो बार विश्व कप जीता है तो ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार ट्रॉफी उठाई है. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें कभी भी वर्ल्डकप नहीं जीत पाई हैं. भारतीय टीम से पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से सामना होना है तो दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्राका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने बड़ी बात कही है.
ये भी पढ़ें: वानखेड़े में भारतीय स्पिनर्स की बैंड बजा देगा ये कीवी बल्लेबाज, गांवस्कर ने पहले ही कर दिया सावधान
रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कहा कि वह समय आ गया है जब भाग्य टीमों के आगे का सफर तय करेगा. टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और अब तक सभी मैच जीते हैं. उन्होंने लीग स्टेज में भी उन सभी टीमों को हराया है जो सेमीफाइनल में पहुंची हैं. ऐसे में हिंदुस्तान का कोई भी क्रिकेट फैन नहीं चाहेगा कि इससे आगे का फैसला भाग्य करे. टीम इंडिया जिस लय में है अगर वह लय बरकरार रखती है तो चैंपियन बनने का सपना पूरा हो सकता है. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दुनिया के सामने नॉकआउट मैच से पहले सच्चाई का आईना दिखा दिया है.
लगातार 2 सेमीफाइनल हार चुकी है टीम इंडिया
आपतो बता दें कि जो रोहित शर्मा ने कहा, उसमें भले ही 100 प्रतिशत सच्चाई है लेकिन कोई भी भारतीय ऐसा चाहेगा नहीं. टीम इंडिया 2015 वनडे वर्ल्डकप में भी शानदार फॉर्म में थी लेकिन सेमीफाइनल में भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप बिखरी और ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गई. 2019 वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 240 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई और मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
शानदार फॉर्म में है टीम इंडिया के ये खिलाड़ी
इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खुद 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं जबकि विराट कोहली वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह भी तय में है तो कुलदीप यादव और रविंद्र जड़ेजा स्पिन डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.