डीएनए हिंदीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और इस मामले में क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़े दिया है. वर्ल्ड कप इतिहास में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व वेस्टइंडीजी क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम था.
यह भी पढ़ें- सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पिच को लेकर हुआ विवाद, जानें क्या है पूरा माजरा
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 47 रनों की पारी खेली है. इस पारी के बाद रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अपने नाम 51 छक्के पूरे कर लिए हैं. इसके अलावा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अफने नाम किया है, जो क्रिस गेल के नाम था. क्रिस गेल ने एक वर्ल्ड कप में 26 छक्के लगाए थे. वहीं रोहित ने अब तक 27 छक्के लगा दिए हैं.
वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा पहले स्थान पर आ गए हैं. रोहित ने अब तक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 51 छक्के पूरे किए हैं. इससे पहले वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल के नाम थे, जो रोहित ने अपने नाम कर लिया है. वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने 49 छक्के लगाए हैं. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 43 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट नमें एबी डिविलियर्स 37 छक्के लगाने के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर भी 37 छक्कों के साथ लिस्ट में शामिल हैं. इन टॉप-5 बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
एक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा ने लगाए हैं. रोहित ने साल 2023 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 27 छक्के लगाए हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने साल 2015 वर्ल्ड कप में 26 छक्के लगाए थे. इसके बाद इयोन मार्गन ने एक वर्ल्ड कप में कुल 22 छक्के लगाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2023 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 22 छक्के लगा दिए हैं. वहीं एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में 21 छक्के लगाए थे. इस लिस्ट में क्विंटन डी कॉक भी शामिल है. उन्होंने साल 2023 में अब तक 21 छक्के लगाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.