Ind VS Pak Asia Cup 2023: आज भारत पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 02, 2023, 11:21 AM IST

Ind vs Pak Asia Cup: आज पल्लेकेले में टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ंत के साथ ही अपने एशिया कप अभियान का आगाज करेगी.

डीएनए हिंदी: आज से टीम इंडिया के एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत हो रही है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में आज टीम अपना मुकाबला धुर विरोधी मानी जाने वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेलेगी. बता दें कि पाकिस्तान के लिए यह उसका एशिया कप का दूसरा मुकाबला है. अपने पहले मुकाबले में उसने नेपाल के खिलाफ 238 रनों की विराट जीत दर्ज की थी. आज पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के पल्लेकेले में भारतीय टीम से भिड़ने वाली है. इस मैच को लेकर अलग तरह का गर्मागर्म माहौल पैदा हो गया है. 

बता दें कि वनडे एशिया कप में भारत के मुकाबले पाकिस्तान के लिए चुनौती ज्यादा है, क्योंकि पाकिस्तानी टीम के लिए वनडे एशिया कप कुछ खास नहीं रहा है. दोनों अब तक 13 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें भारत को 7 और पाकिस्तान को 5 बार जीत मिली है. ऐसे में आज पाकिस्तानी फैंस को कप्तान बाबर आजम की सेना से बड़ी उम्मीदें हैं, जो कि टीम के लिए एक नया इतिहास लिखने में सक्षम माने जाते हैं. 

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के ये 4 खिलाड़ी बांग्लादेश पर पड़े भारी, बांग्ला टाइगर्स टूर्नामेंट से हो सकती है बाहर

कब और कहां खेला जाएगा मैच 

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच संयुक्त मेजबानी होने के चलते भारतीय टीम के मुकाबले श्रीलंका में ही होंगे. ऐसे में भारत पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाना है. समय की बात करें तो भारत पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. 

यह भी पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2023: कोहली फीवर से कांप रहा पूरा पाकिस्तान, अवाम बोल रही 'तुमसे ना हो पाएगा बाबर'

कहां देखें लाइव मैच 

भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के मैच को देखने के इच्छुक लोगों के लिए बता दें कि आप टीवी पर इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप मोबाइल टैबलेट या लैपटॉप पर इस मैच को हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं. 

भारत पाकिस्तान के स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें- नहीं थम रहा रिंकू सिंह का तूफान, लगातार तीन छक्के मारकर हिला डाला UP T20 लीग  

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Asia cup 2023 IND vs PAK Asia Cup 2023 ind vs pak rohit sharma babar azam