डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम सुपर फोर की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली ने 122 रन की नाबाद पारी खेली तो केएल राहुल ने भी अपने करियर का छठा शतक जड़ दिया. 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 128 रन पर जब उनके 8 विकेट गिर गए तो उन्होंने हार मान ली. नसीम शाह और हारिस रऊफ बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. इसत तरह भारत के खिलाफ पाकिस्तान के हार का सिलसिला जारी रहा.
ये भी पढ़ें: 900 दिन बाद गरजा राहुल का बल्ला, पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखियां उधेड़ जड़ दिया शतक
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ आखिरी जीत साल 2017 में मिली थी, जब चैंपियंस ट्ऱॉफी के फाइनल में उन्होंने भारत को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था. इसके बाद दोनों टीमें 4 बार आमने सामने हुईं और चारों बार पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी. 2018 वनडे एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दो बार शिकस्त दी थी. 2019 वर्ल्डकप में भी भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की एक न चली और हार गई थी. एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था लेकिन सोमवार को भारत ने सुपर फोर में फिर से पाकिस्तान के धूल चटाई.
रोहित और गिल ने भारत को दी अच्छी शुरुआत
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कोलंबो में टॉ़स जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी और कई मैचों के बाद शतकीय साझेदारी की. दोनों ने अर्धशतक पूरा किया. हालांकि दोनों अपना विकेट थ्रो कर के पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और जब वे भारत को 147 रन तक पहुंचा चुके थे तो बारिश शुरू हो गई और मैच रोक दिया गया.
कोहली और राहुल ने जड़ा शतक
रिजर्व डे के दिन भी मैच देरी से शुरू हुआ और कोहली ने आक्रामक शुरुआत की. कोहली के देख राहुल ने भी मैदानी शॉट्स लगाने शुरू कर दिए. दोनों ने 233 रन की अटूट साझेदारी की. इस दौरान विराट कोहली ने वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा तो केएल राहुल ने 111 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और भारत को 356 के स्कोर तक पहुंचाया.
कुलदीप के सामने पाक ने टेके घुटने
357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जसप्रीत बुमराह ने इमाम उल हक को पवेलियन भेज पहला झटका दिया. इसके बाद बाबर आजम को हार्दिक पंड्या ने बोल्ड मार दिया. रिजवान भी कुछ खास नहीं कर पाए और शार्दुल ठाकुर का शिकार हो गए. 50 के भीतर 3 विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान पर कुलदीप यादव का कहर टूटा और टीम 100 तक पहुंचते पहुंचते 5 विकेट गंवा चुकी थी. कुलदीप ने शादाब खान, अफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ को जल्दी जल्दी आउट कर दिया. इस मैच में कुलदीप ने 5 विकेट चटकाए और 128 रन पर 8 विकेट गिरते ही पाकिस्तान ने हार मान ली. हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आए, जिसकी वजह से भारत ने 8 विकेट चटकाते हुए 228 रन के बड़े अंतराल से पाकिस्तान को हरा दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.