खेल-खेल में Ind Vs Pak: जब पाकिस्तानी कप्तान आमिर सोहेल को वेंकटेश प्रसाद ने दिखाया था पवेलियन का रास्ता 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 18, 2022, 02:52 PM IST

Video Grab Image 

Asia Cup 2022 Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच हर मुकाबला काफी रोमांचक होता है. अक्सर मैदान पर कई मजेदार घटनाएं भी होती हैं. 1996 वर्ल्ड कप में जब दोनों टीमें आमने -सामने थीं तब भी ऐसा कुछ वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल (Aamir Sohail Tussle With Venkatesh Prasad) के बीच हुआ था. 

डीएनए हिंदी: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (Asia Cup 2022 Ind Vs Pak) के बीच 28 अगस्त को मुकाबला होना है. दोनों टीमों के मैदान पर भिड़ने से पहले सोशल मीडिया पर खासी गर्मा-गर्मी दिख रही है. फैंस पुराने वीडियो और घटनाएं शेयर कर रहे हैं. ऐसी ही एक मजेदार घटना 1996 वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और पाकिस्तानी कप्तानी आमिर सोहेल के बीच हुई थी. जानें क्या था पूरा मामला और अब दोनों खिलाड़ी इस पर क्या सोचते हैं. 

Aamir Sohail Clash With Venkatesh Prasad
आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद के बीच यह तकरार इतनी मजेदार है कि 25 साल बाद भी लोग इसे याद करते हैं. दरअसल प्रसाद बॉलिंग कर रहे थे और पाक कप्तान ने उनकी गेंद पर चौका लगाया था. चौका लगाने के बाद उन्होंने बैट से प्रसाद को बाउंड्री की तरफ इशारा करके बॉल लाने कहा था. पाकिस्तानी कप्तान की कोशिश भारतीय बॉलर का ध्यान भटकाने की थी. 

आमिर सोहेल को अगली ही गेंद पर प्रसाद से करारा जवाब मिल गया था. अगली बॉल पर वेंकटेश प्रसाद ने उन्हें आउट कर दिया और उसके बाद हाथ से पवेलियन की ओर इशारा किया था. सालों बाद भी लोग इस तकरार को नहीं भूले हैं और आज भी इसके मजे लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को धूल चटाई, धोनी को वर्ल्ड कप विजेता बनाया, इस क्रिकेटर की सेहत ने दी फैंस को टेंशन!

आमिर सोहेल ने इसे मजेदार घटना बताया 
करीब 2 साल पहले इससे जुड़े सवाल पर आमिर सोहले ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसे मजेदार घटना बताया था. उन्होंने कहा, 'लोगों ने इस घटना के बहुत सारे एंगल निकाले हैं. सच यह है कि प्रसाद शानदार बॉलिंग कर रहे थे और मैं बस उनका ध्यान भटकाना चाहता था. मैंने सोचा कि ऐसा करने से उनकी लाइन लेंग्थ पर थोड़ा असर पड़ेगा.' सोहेल ने उस मैच में अर्धशतक लगाया था.

उस मैच में आमिर सोहेल का विकेट गिरना टर्निंग प्वाइंट था. वह 55 रन बनाकर आउट हुए थे. उनके आउट होने के बाद पूरी पाकिस्तानी टीम लड़खड़ा गई और भारत के दिए 288 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी. पाकिस्तान को 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: भारत-पाक के खिलाड़ियों में सिर्फ झगड़े नहीं होते दोस्ती भी है, धोनी-शोएब, अफरीदी-युवराज हैं अच्छे दोस्त

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.