IND W vs PAK W Live Streaming CWG 2022: कहां, कब होगा भारत-पाक का महामुकाबला, कैसे देखें ये मैच, जानें सबकुछ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 30, 2022, 02:21 PM IST

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

Ind vs Pak T20 cricket match CWG 2022 Live streaming: ये महामुकाबला कब और कहां खेला जाएगा. साथ ही टीम इंडिया को सपोर्ट करने वाले करोड़ों भारतीय इसे कहां देख सकते हैं, इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ें

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया है. महिला क्रिकेट टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत तो अच्छी नहीं हुई है. लेकिन अब वो अपनी सबसे कट्टर टीम पाकिस्तान को हराकर ना सिर्फ टूर्नामेंट में वापसी कर सकती है, बल्कि दूसरी टीमों को भी एक कड़ा संदेश दे सकती है कि देश की ये बेटियां कॉमनवेल्थ में सिर्फ हारने नहीं आईं हैं. 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. सब कुछ भारत के कंट्रोल में था. लेकिन ऐन मौके पर ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने गेम को ऐसा पलटा कि टीम इंडिया जीती हुई बाजी हार गई. लेकिन जो बीत गया सो बीत गया.  महिला टीम इंडिया को अब जरूरत है एक जीत की और अगर ये जीत उसे पाकिस्तान के खिलाफ मिल जाती है. तो पूरे देश में जश्न का माहौल होना तय है. 

ये भी पढ़ें: 9वीं क्लास की छात्रा CWG 2022 में कर रही है भारत का प्रतिनिधित्व, 6 साल बड़ी खिलाड़ी को धूल चटाकर मचाई धूम

IND W vs PAK W Commonwealth Games 2022 क्रिकेट मैच बर्मिंघम में 31 जुलाई को खेला जाने वाला है. मैच को देखने के लिए करोड़ों देशवासी उत्सुक हैं. इसी के चलते हम बताने जा रहे हैं कि आखिर आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां, कब और कैसे देख सकते हैं, तो देर किस बात की आइए जानते हैं भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच की सभी डिटेल...

कब खेला जाएगा मैच?

- दोनों टीमों के बीच मैच रविवार, 31 जुलाई को खेला जाएगा.

किस समय शुरू होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला?

- मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.

कहां खेला जाएगा ये मैच?

- मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर तय समय पर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: इस एथलीट के ग्लैमरस लुक के आगे फेल हैं हीरोइनें, कॉमनवेल्थ गेम्स में करेगी देश का नाम रोशन

कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट?

- इस लीग राउंड के मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी नेटकवर्क के चैनल पर देख सकेंगे.

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

- मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony Liv) पर होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.