IND vs PAK Highlights: भारत ने पाकिस्तान को धोया, अभिषेक-प्रभसिमरन के बाद अंशुल कम्बोज ने काटा गदर

Written By कुणाल किशोर | Updated: Oct 19, 2024, 11:26 PM IST

भारत बनाम पाकिस्तान.

India A vs Pakistan A Highlights: भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान को 7 रन से हरा दिया है. अभिषेक-प्रभसिमरन के तूफान के बाद अंशुल कम्बोज की धारदार गेंदबाजी के सामने पाक टीम बेबस नजर आई.

इमर्जिंग एशिया कप 2024 के महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटा दी है. ओमान की राजधानी मस्कट में 19 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में पाक टीम 7 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी और उन्हें 7 रन से हार का मुंह देखना पड़ा. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में धांसू शुरुआत की है. तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारत-ए अपने दूसरे मुकाबले में 21 अक्टूबर को UAE से टकराएगी.

ये भी पढ़ें: 99 के फेर में फंसे ऋषभ पंत, 10 साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज के साथ जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड

अभिषेक-प्रभसिमरन की आतिशी बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 68 रन कूटे. हालांकि फील्ड खुलते ही अभिषेक चलते बने. उन्हें बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर सुफियान मुकीम ने अपनी फिरकी में फंसाया. इसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई. अंपायर के बीच-बचाव के बाद अभिषेक पवेलियन लौटे. उन्होंने 22 गेंद में 35 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

अभिषेक के जाने के बाद अगले ही ओवर में प्रभसिमरन भी आउट हो गए. प्रभसिमरन ने 19 गेंद में 189.47 के स्ट्राइक रेट से 36 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले. तिलक वर्मा ने 35 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन की कप्तानी पारी खेली. इसके अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया, जिससे भारतीय टीम कम से कम 20 रन पीछे रह गई. हालांकि इसकी भरपाई गेंदबाजों ने कर दी.

अंशुल कम्बोज ने झटके 3 विकेट

184 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को दूसरी ही गेंद पर करारा झटका लगा. कप्तान मोहम्मद हारिस छक्का लगाने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें अंशुल कम्बोज ने क्लीन बोल्ड कर दिया. कम्बोज ने अपने दूसरे ओवर में भी विकेट चटकाया और पाकिस्तान की गाड़ी पटरी से उतार दी. निशांत सिंधू ने 9 ओवर में दो विकेट झटके, जिससे पाक टीम पर दबाव बढ़ता चला गया. अंत में अब्दुल समद (15 गेंद में 25 रन) और अब्बास अफरीदी (9 गेंद में नाबाद 18 रन) ने बल्ले घुमाए, लेकिन उनकी कोशिश बेकार चली गई. भारत की ओर से कम्बोज ने 3 जबकि सिंधू और रसिख सलाम ने 2-2 विकेट लिए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.