आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच काफी विवाद चल रहा है. दरअसल, टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में और बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इंकार कर दिया है. इस इवेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने का जिम्मा भारतीय सरकार के हाथों में सौंपा था. लेकिन भारतीय सरकार ने भी वहां भेजने से मना कर दिया, जिसके बाद पड़ोसी मुल्क में तीखे और नफरती बयानबाजी हो रही है. इस बीच पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर जावेद मियांदाद का एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें तलवार लेकर धमकी दे रहे हैं.
पाकिस्तानी जर्सी पहनकर जावेद का नफरती बयान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद तलवार लेकर धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जावेद पाकिस्तानी जर्सी पहने हुए है. बता दें कि इस वीडियो में जावेद ने कहीं भी भारत या भारतीय फैंस का जिक्र नहीं किया है. बल्कि कश्मीर के किसी कार्यक्रम का वीडियो है. क्योंकि पूर्व क्रिकेट के मुंह कश्मिर भी सुना जा सकता है, जिसमें वो कहते हैं कि कश्मीरी भाईयों हम आपके साथ है.
आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि जावेद ने तलवार लहराते हुए कहा, "बल्ले से छक्का मारा था, तो अब ये चलेगा. जब मैं बल्ले से छक्का मार सकता हूं, तो तलवार से इंसार क्यों नहीं मार सकता. बता दें कि जावेद के इस वीडियो से पाकिस्तानी फैंस और मीडिया दोनों ही नाराज है." दरअसल, पीसीबी बीसीसीआई को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मना रही है और ऐसे में ये नफरीती बयान भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते में और भी नफरत ला सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पीसीबी ने भी दिया था बयान
गौरतलब है कि बीसीसीआई के मना करने के बाद पीसीबी ने एक बयान जारी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीबी ने कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आइगी, तो वो आईसीसी के किसी भी इवेंट या मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में भारत से कोई मुकाबला नहीं खेलेंगे. इतना ही नहीं अगर नॉकऑउट में भारत से मैच पड़ता है, तो उसे रद्द माना जाए.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 में किस टीम के साथ खेलेंगे KL Rahul? MS Dhoni और विराट कोहली की टीम के लिए कही ये बात
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.