IND vs PAK Match Highlights: भारत की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने 6 रनों से जीती हारी हुई बाजी

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Jun 10, 2024, 01:38 AM IST

भारत बनाम पाकिस्तान, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024

IND vs PAK Match Highlights: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 रनों से हारी हुई बाजी अपने नाम की है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 19 ओवर में सिर्फ 119 रन बनाए और ऑलआउट हो गई. टीम का टॉप ऑर्डर विराट, रोहित, सूर्या और हार्दिक बुरी तरह फ्लॉप रहे. वहीं 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 113 रन ही बना सकी और मुकाबलों को 6 रनों से गंवा दिया. टीम इंडिया ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी के बदौलत हारी हुई बाजी जीत ली है. 

पाकिस्तान को मिला था 120 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान को टीम इंडिया ने सिर्फ 120 रनों का लक्ष्य ही दिया था. लेकिन पाकिस्तान की टीम उस टारगेट तक नहीं पहुंच सकी और 6 रनों से जीता हुआ मैच गंवा दिया. टीम के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे बड़ी 31 रनों की पारी खेली. इस पारी के लिए उन्होंने 44 गेंदों में का सामना किया. वहीं इमाद वसीम ने 15 रनों की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली. 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 10 गेंदों में 13 रन बनाकर बुमराह का शिकार बन गए. इसके अलावा उस्मान खान 13, फखर जमन 13, शादाब खान 4, इफ्तिखा अहमद 5, शाहीन शाह अफरीदी नाबाद 0 और नसीम शाह ने नाबाद 10 रन बनाए.हालांकि टीम ने जीता हुआ मैच 6 रन से गंवाया है, जिसके बाद सुपर 8 में पहुंचने के रास्ते भी कठिन हो गए हैं. 

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं. उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या 2, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया. वहीं पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रउफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. जबकि मोहम्मद आमिर ने 2 और शाहीन ने 1 विकेट चटकाया. 

ऐसी रही पहली पारी

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम ने काफी खराब शुरुआत की थी और विराट कोहली दूसरे ओवर में ही आउट हो गए थे. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी ऋषभ पंत ने 42 रनों की खेली है. इसके अलावा अक्षर पटेल 20 रन बना सके. वहीं रोहित शर्मा 13, विराट कोहली 4, अक्षर पटेल 20, सूर्यकुमार यादव 7, शिवम दुबे 3, हार्दिक पांड्या 7, रवींद्र जडेजा 0, अर्शदीप सिंह 9, जसप्रीत बुमराह 0 और मोहम्मद सिराज ने नाबाद 7 रन बना सके. 


यह भी पढ़ें- टॉस का सिक्का जेब में रख भूल गए रोहित शर्मा, पाक कप्तान बाबर आजम की छूटी हंसी, VIDEO वायरल


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.