IND vs PAK: 12 फरवरी को होने जा रही है भारत और पाकिस्तान की टक्कर, जानें कब और कहां देखें लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 02, 2023, 10:37 AM IST

ind vs pak live streaming when and where to watch india vs pakistan match in womens t20 world cup 2023

Women's T20 World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान की टीमें केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से मैदान पर उतरेंगी.

डीएनए हिंदी: 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाले वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Women's Cricket Team) अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK) के साथ खेलेगी. इस मुकाबले को भारत में भी लाइव देखा जा सकता है. रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से ये मैच शुरू होगा. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय टीम 12 फरवरी को केपटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाली शेफाली वर्मा (Shefali Verma) भी इस टीम में शामिल हैं. 

SA vs ENG: मलान-बटलर ने ठोके 13 चौके और 13 छक्के, आर्चर खा गए 6 विकेट, पढ़ें तूफानी मैच की कहानी

भारतीय टीम शानदार फॉर्म से गुजर रही है. अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज गंवाने के बाद से फिलहाल टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में ही ट्राई सीरीज खेल रही है और अभी तक अजेय रही है. उन्होंने अपने शुरूआती तीनों मुकाबले जीते हैं और फाइनल में जगह पक्की कर ली है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारत की अंडर 19 वूमेंस टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था. साल 2020 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. 

IND vs PAK कैसे देखें लाइव

वर्ल्डकप 2023 के सभी मुकाबलों के भारत में लाइव देखा जा सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ये मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम ग्रुप B में इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के साथ है. 

वूमेंस T20 World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे.

रिजर्व: एस मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.