IND vs PAK मैच को लेकर अनिल कुंबले ने टीम इंडिया को दी सलाह, 'केन्या से हार जाना लेकिन पाकिस्तान से हार नहीं पचेगी'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 09, 2023, 11:32 AM IST

India vs Pakistan: भारतीय टीम के पूर्व कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर भारत को बड़ी सलाह दी है.

डीएनए हिंदी: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का रोमांच किसी अन्य मैच से कहीं ज्यादा होता है. अब आने वाले समय में भारत पहले एशिया कप 2023 में और फिर विश्व कप 2023 में पाकिस्तान से भिड़ेगा. भारत पाकिस्तान के मैचों को लेकर तनावों का सामना कर चुके भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम अन्य किसी से भी हार जाए लेकिन पाकिस्तान से कभी न हारे.

अपने लंबे अनुभव को लेकर क्रिकेट प्रशासक अमृत माथुर द्वारा लिखित संस्मरण 'पिचसाइड' के लॉन्च के दौरान कहा, ''हमारे समय में यह कहा जाता था कि कीनिया से हार जाओ लेकिन पाकिस्तान से नहीं. खिलाड़ियों पर दबाव और अपेक्षाएं दोनों ज्यादा थी."

यह भी पढ़ें- जायसवाल के डेब्यू पर सूर्या ने लूटी महफिल, कैप देते समय कह दी दिल छूने वाली बात

भारत पाक मैचों को लेकर कही बड़ी बात

अनिल कुंबले ने भारत पाकिस्तान मैच को लेकर कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच इसी तरह से खेले जा रहे हैं और मुख्य बात यह है कि इसे सिर्फ एक अन्य मैच के रूप में लिया जाए. समारोह में भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी भी मौजूद थे.

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ अनिल कुंबले के आंकड़े शानदार रहे हैं. कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने अपने रिकॉर्ड्स को लेकर बताया है कि वो दस विकेट लेने के इरादे से मैदान पर नहीं उतरे थे, हालांकि यह किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे अहम होता है.

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज क्रिकेट से हुई बड़ी गलती, दोनों टीम के खिलाड़ियों को मैदान से लौटना पड़ा वापस

अभी तक कभी नहीं हारा है भारत

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की टीम अगले दो महीनों में एशिया कप और विश्व कप में एक-दूसरे के खिलाफ कई मैच खेलेंगे. दोनों टीमें दो सितंबर को एशिया कप 2023 में भिड़ेगी. इसके बाद वे वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होगी. भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक एक बार भी पाकिस्तान की टीम से नहीं हारी है. दोनों टीमें सात बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी है और सातों बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.