IND vs PAK: एशिया कप के सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी पाकिस्तान, जानें भारत का रास्ता कैसे होगा तय

विवेक कुमार सिंह | Updated:Sep 02, 2023, 10:44 PM IST

ind vs pak match draw know how team india will qualify for super 4 stage in asia cup 2023 shaheen afridi virat

Asia Cup 2023, Super 4 Equation: पाकिस्तान एशिया कप 2023 के सुपर 4 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. जाने भारत की राह में कौन बन रहा रोड़ा?

डीएनए हिंदी: श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में खेले जाने वाले जिस मैच का पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे थे, वह बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया. भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में आज अपने अभियान का आगाज किया. पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट गंवाकर 266 रन बनाए. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह सिर्फ 48.5 ओवर ही खेल सकी. हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने शानदार पारियां खेलीं और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके बाद लगातार बारिश होती है और अंपायर्स ने मैच रद्द कर दिया. 

ये भी पढ़ें: ‘कौन विराट कौन रोहित मेरे लिए सब बराबर’ पढ़ें विकेट लेकर क्या क्या बोल गए अफरीदी

इस ड्रॉ के बाद पाकिस्तान के ग्रुप ए में 3 अंक हो गए हैं और वह एशिया कप 2023 के सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. आपको बता दें कि दोनों ग्रुप से टॉप की दो टीमें अगले दौर में जगह बनाएंगी. ग्रुप ए में पाकिस्तान ने अपने दोनों मैच खेल लिए हैं और तीन अंक के साथ सुपर 4 में जगह बना ली है. दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हैं. पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका ने सुपर 4 की ओर कदम बढ़ा दिया है. अब भारतीय टीम के पास एक ही मैच है. चलिए जानते हैं भारतीय टीम कैसे सुपर 4 में जगह बना सकती है. 

नेपाल से मैच ड्रॉ हुआ तो क्या होगा?

भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला नेपाल के साथ 4 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच में अगर भारतीय टीम को एक अंक मिल जाते हैं तो भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले दौर में जगह बना लेगी. हालांकि 4 सितंबर को इसी मैदान पर भारतीय टीम का मुकाबला होना है और बारिश की संभावना कम है. हालांकि अगर अगले दो दिन में मौसम बदलता है और बारिश होती है तो मैच ड्रॉ होने पर भी टीम इंडिया सुपर 4 में जगह बना लेगी.  

मैच हारकर भारतीय टीम हो जाएगी बाहर

भारतीय टीम के पास सुपर 4 में पहुंचने का रास्ता दो ही है. मैच का नजीता तीन तरह से निकल सकता है. भारतीय टीम अगर नेपाल से हार गई तो वह सुपर 4 से बाहर हो जाएगी. हालांकि टीम इंडिया को हराना नेपाल के लिए आसान काम नहीं है. 

नेपाल के खिलाफ जीतकर मिलेगी सुपर 4 का टिकट

भारतीय टीम अगर नेपाल के खिलाफ मैच जीत लेती है तो वह सुपर 4 में बिना किसी झंझट के पहुंच जाएगी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच ड्ऱॉ होने पर एक अंक हासिल कर लिया है जबकि नेपाल के पास एक भी अंक नहीं हैं. अगर भारतीय टीम 4 सितंबर को होने वाला मुकाबला जीत लेती है तो वह सीधे सुपर 4 में जगह बना लेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Asia Cup 2023 ind vs pak Shaheen Shah Afridi haris rauf PAK vs IND rohit sharma Asia cup 2023 IND vs PAK asia cup super 4 schedule