IND vs PAK: 27 साल पहले मेलबर्न में ही पाकिस्तान को धूल चटाकर टीम इंडिया ने जीता था वर्ल्ड टाइटल

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Oct 22, 2022, 09:16 AM IST

IND vs PAK Melbourne Cricket Ground

IND vs PAK: साल 1985 में वर्ल्ड चैंपियशिप ऑफ क्रिकेट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला गया था.

डीएनए हिंदी: T20 World Cup 2022 के सुपर 12 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के बीच मुकाबला होना है. इस मैच का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाबर आजम (Babar Azam) की टीम मेलबर्न क्रिकेट मैदान (Melbourne Cricket Ground) पर आमने-सामने होंगी. ऐसे में हम आपको दोनों टीमों के बीच खेली गई एक ऐसे मुकाबले की कहानी बताएंगे जिसमें भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाकर World Championship का खिताब जीता था. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्डकप 2022 का मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा तब ऑस्ट्रेलिया में 7 बज रहे होंगे. ये मुकाबला आप भारत में 1.30 बजे से डीडी स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं.

मेलबर्न में ही भारत ने पाक को चटाई थी धूल

साल 1985 में वर्ल्ड चैंपियशिप ऑफ क्रिकेट का टूर्नामेंट खेला गया था. सात क्रिकेट टीमों के बीच खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल थीं. इसके अलावा इंग्लैंड और मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भी इस ग्रुप में भारत को मुकाबला करना था. भारत ने पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात दी और इस ग्रुप से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी. ग्रुप बी में सिर्फ तीन टीमें शामिल थीं और श्रीलंका को पछाड़कर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

आखिरी गेंद पर 6 लगाकर भारत को हराने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज का बड़ा बयान

सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से रौंदकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया. दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को भी पाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में हराकर खिताबी मैच के लिए अपनी जगह पक्की की. फाइनल मुकाबले मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत के सामने 50 ओवर में 176 रन बना सकी.कपिल देव ने इस मैच में पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों के पवेलियन की राह दिखाई. लक्ष्मण शिवरामाकृष्ण ने भी 3 विकेट झटके. 

T20 World Cup 2022 के सुपर 12 की टीमें हुई तय, जानें भारत के ग्रुप में कौन-सी टीमों ने किया क्वालीफाई

 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रवि शास्त्री और कृष्णमाचारी श्रीकांत ने शानदार शुरुआत दी और 100 के स्कोर तक भारत को कोई नुकसान नहीं होने दिया. इमरान खान ने श्रीकांत को पवेलियन की राह दिखाई लेकिन मोहम्मद अजहरुद्दिन और दिलिप बेंगसरकर ने रवि शास्त्री के साथ मिलकर बचा हुआ काम पूरा कर दिया. भारत ने 47.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.