आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 2025 की शुरुआत में होगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है और कुल 8 टीमों को हिस्सा लेना है. हालांकि बीसीसीआई ने पहले ही साफ कह दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. वहीं पाकिस्तान कप्तान मोहम्मद रिजवान ने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव का नाम लेते हुए टीम इंडिया के लिए प्यारभरा मैसेज दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
ऑस्ट्रेलिया में पत्रकारों से बात करते हुए पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, "केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव का वेलकम है. उनके अलावा जो भी खिलाड़ी आ रहे है, उन सभी का स्वागत है. जो पाकिस्तान आएगा उन सभी का वेलकम है. लेकिन ये हमारा फैसला नहीं है. ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का फैसला है. पीसीबी जो भी फैसला करेगी. हमें उम्मीद है कि तमाम दिक्कतों को मिलकर सुलझा लिया जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जरूर आएंगे."
पाकिस्तान जाने पर सूर्या ने कही थी ये बात
इस समय टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां टीम इंडिया चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. हाल ही में सूर्यकुमार यादव का एक वाडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, जिसमें सूर्या से एक पाकिस्तानी फैन कहता है कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं. इसपर सूर्या जवाब देते हुए कहते हैं कि अरे भैया ये हमारे हाथ में थोड़े ही है.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले बुरे फंसे MS Dhoni? झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले में भेजा नोटिस
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.