160 की स्पीड से भारत की बैटिंग लाइन-अप को ध्वस्त करेगा पाकिस्तानी गेंदबाज, डेब्यू से पहले दी चेतावनी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 19, 2023, 10:18 AM IST

ind vs pak pakistan fast bowler ihsanullah wants to take 5 wickets vs india in icc odi world cup 2023 

Pakistan Super League 2023 में एहसानुल्लाह ने अब तक बाबर आजम से लेकर सरफराज अहमद तक के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग में दुनिया के कई युवा खिलाड़ी इस सीजन अपनी प्रतिभा की झलक दिखा रहे हैं. अभी तक इस लीग में सिर्फ 6 मुकाबले खेले गए हैं और एक खिलाड़ी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को सावधान करना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह (Ihsanullah) की सनसनी के सामने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और छक्कों की बरसात करने वाले इफ्तिखार अहमद भी नहीं टिक पाए हैं. मुल्तान सुल्तान के लिए खेल रहे एहसानुल्लाह ने पिछले मुकाबले में बाबर आजम को आउट किया था. 

VIDEO: कोच द्रविड से बात कर रहे थे कोहली, अचानक खाना देख बदल गया मूड, दिया क्यूट रिएक्शन

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ इस रफ्तार के सौदागर ने सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. क्‍वेटा के कप्‍तान सरफराज अहमद को एहसानुल्लाह ने 150 किलोमीटर की रफ्तार से चकमा दिया और क्लीन बोल्ड किया. पाकिस्तान सुपर लीग में इस गेंदबाज ने अब तक तीन मैच खेले हैं और 10 विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का मानना है कि एहसानुल्लाह आने वाले वक्‍त में 160 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.  उन्होंने कहा कि अगर हमने उस पर काम किया तो वह 160 किमी की रफ्तार को छू सकते हैं. 

भारत को दी डेब्यू से पहले चेतावनी

20 साल के इस गेंदबाज ने अभी पाकिस्तान के लिए डेब्यू भी नहीं किया है और पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे है लेकिन उससे पहले ही यह भारत को चेतावनी दे रहा है. सिर्फ तीन मैचों में ही एहसानुल्लाह ने अपनी गेंदबाजी से दुनियाभर के लोगों को अपना कायल बना चुके इस गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त करने की बात कही है. जब उनसे पूछा गया कि वह इस साल एशिया कप और वनडे विश्व कप में खुद को खेलते हुए देखते हैं? तब इस रफ्तार के सौदागर ने भारत को चुनौती देने की बात कही. एहसानुल्लाह ने कहा, "मैं विश्व कप में भारत के खिलाफ डेब्यू करना चाहता हूं और 35 के आसपास रन देकर 5 विकेट लेना चाहता हूं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.