पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार युवा गेंदबाज नसीम शाह ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. विराट और नसीम एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के सामने आ चुके हैं. हालांकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आ सकते हैं, जो जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. वहीं नसीम शाह का विराट कोहली को लेकर बयान काफी वायरल हो रहा है. पाकिस्तान से अक्सर विराट कोहली को लेकर बयानबाजी होती रहती है. आइए जानते हैं कि नसीम शाह ने किंग कोहली को लेकर आखिर क्या बोला है.
यह भी पढ़ें- R Ashwin के पास इतिहास रचने का मौका, इस मामले में अनिल कुंबले को छोड़ सकते हैं पीछे
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने समी टीवी पर बातचीत करते हुए कहा, "विराट कोहली एक बहुत बड़े स्टार हैं. फिर भी उनके अंदर किसी भी तरह का एटीट्यूड नहीं हैं. वो बहुत ही विनम्र और सरल इंसान है. हालांकि जब भी वो मैदान पर खेलते हैं, तो उनका सारा फोकस खेल पर ही रहता है और वो काफी जुनूनी होते हैं. लेकिन वो मैदान के बाहर बिल्कुल अलग इंसान है. वो मैदान के बाहर एकदम विनम्र हैं." बता दें कि नसीम शाह ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.
कितनी बार हुआ विराट और नसीम का आमना-सामना
भारतीय दिग्गज विराट कोहली और पाकिस्तान यवी गेंदबाज नसीम शाह का आमना-सामना अब तक कुल 3 बार हुआ है. इस दौरान नसीम एक बार भी विराट को आउट नहीं कर पाए हैं. हालांकि विराट ने नसीम की 25 गेंदों में 31 रन बनाए हैं. लेकिन ये भी सच है कि विराट नसीम के खिलाफ अब तक एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं. वहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर दोनों आमने-सामने हो सकते हैं, जहां दोनों के बीच काफी रोमांचक भिड़ंत होगी.
आपको बता दें कि विराट कोहली इस समय क्रिकेट से काफी दूर चल रहे हैं. दरअसल, विराट निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से भी अपना नाम वापस ले चुके हैं. हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ये पुष्टि कर दी है कि वर्ल्ड कप 2024 में विराट और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा होंगे. वहीं नसीम शाह की बात करें, तो वो भी क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. दरअसल, नसीम चोट के कारण क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.