डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान की टीमें आखिरी बार टी20 वर्ल्डकप 2022 में आमने सामने हुई थीं. इस मुकाबले को देखने के लिए अब तक की किसी भी क्रिकेट मैच की सबसे बड़ी संख्या स्टेडिमय में पहुंची. उस मुकाबले में भारतीय टीम एक समय हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन विराट कोहली ने पिच पर आते ही ऐसा कोहराम मचाया, जिसे आज बी पाकिस्तानी गेंदबाज नहीं भूले होंगे. नेपाल की खिलाफ गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान को आज भी वो पारी याद है. उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में उतरने से पहले कोहली को सबसे खतरनाक खिलाड़ी करार दिया.
ये भी पढ़ें: क्या बटलर के धुरंधर फिर पड़ेंगे न्यूजीलैंड पर भारी या कीवी टीम बदलेगी कहानी? जानें कहां देखें लाइव
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने विराट कोहली को विश्वस्तरीय खिलाड़ी करार दिया और कहा कि वह जानते हैं कि भारत के इस स्टार बल्लेबाज को गेंदबाजी करने के लिए किस तरह की रणनीति की जरूरत पड़ती है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को मुकाबला होगा और इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाज कोहली की चुनौती से पार पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शादाब ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘‘ कोहली निश्चित तौर पर विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं. आपको उनका सामना करने के लिए काफी रणनीति बनानी होगी.’’
आज भी पाकिस्तानियों का सता रही विराट की मेलबर्न वाली पारी
कोहली ने पिछले साल मेलबर्न में आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाकर भारत को चार विकेट से जीत दिलाई थी. शादाब ने उस पारी को याद करते हुए कहा,‘‘ विराट कोहली जिस तरह के बल्लेबाज हैं और उन्होंने हमारे खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया है, यहां तक कि टी20 विश्वकप के आखिरी मैच में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मुझे नहीं लगता कि दुनिया का कोई भी अन्य बल्लेबाज उस तरह की परिस्थिति में हमारे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने ऐसी पारी खेल पाता और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह किसी भी स्टेज में और किसी भी समय ऐसी पारी खेल सकते हैं.’’
ये भी पढ़ें: नहीं सुधरे बांग्लादेशी, फिर दोहराई 5 साल पहले वाली पुरानी हरकत
.
विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी शानदार रहा है. पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा ये है कि कोहली फॉर्म में हो या न हो पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला आग उगलता है. मल्टी नेशन इवेंट में पाकिस्तान अगर किसी बल्लेबाज से खौफ खाता होता तो वह विराट कोहली हो सकते हैं. कोहली ने मेलबर्न में शानदार पारी खेली थी और पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी. हालांकि शाबाद खान ने नेपाल के खिलाफ पहले एशिया कप के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट चटकाए. हालांकि विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करने के लिए उन्हें कई प्लान के साथ मैदान पर उतरना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.