Ind Vs Pak: पाकिस्तान के साथ मैच के लिए ICC की प्लेइंग 11 में राहुल, सूर्या तो हैं लेकिन तूफानी बल्लेबाज को नहीं मिली जगह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 17, 2022, 09:23 AM IST

Ind Vs Pak playing xi

Icc Playing Xi For Ind Vs PAK: आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान किया है और इसमें कुछ चौंकाने वाले नाम हैं. जानें पूरी लिस्ट.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज हो चुका है और पहले ही मुकाबले में बड़ा उलटफेर भी हो गया है. आईसीसी ने सभी टीमों के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान किया है और भारतीय टीम (Team India) के पाकिस्तान के साथ मुकाबले (Ind Vs Pak) के लिए भी प्लेइंग 11 चुनी है. आईसीसी की प्लेइंग 11 में कुछ पिक तो तय ही हैं, जैसे कि ओपनिंग जोड़ी, मध्यक्रम लेकिन गेंदबाजी का चुनाव थोड़ा अलग है. कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की भी चिंता टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण ही है. 

ICC Playing xi में बल्लेबाजी में नहीं ज्यादा बदलाव 
भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग 11 में बल्लेबाजी में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है. आईसीसी की प्लेइंग 11 के मुताबिक कप्तान और उप-कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. तीसरे नंबर पर विराट कोहली को रखा गया है जबिक चौथे नंबर पर विस्फोटक सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनके बाद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को रखा गया है. 

यह भी पढे़ं: Rohit Sharma को आउट करने के लिए Babar के पास है ये प्लान

मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को नहीं दी जगह 
आईसीसी की प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई है. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है जबकि ऋषभ पंत इसमें शामिल नहीं हैं. अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को बतौर स्पिनर शामिल किया गया है. तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार के साथ हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए प्लेइंग 11 में सही गेंदबाजी संयोजन को बिठाना ही बड़ी चुनौती होगी.

यह भी पढे़ं: नेट प्रैक्टिस में मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर, पाकिस्तान हो जाए अब सावधान!

आईसीसी द्वारा चुनी गई भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (wk), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

2022 world cup ICC T20 World Cup ind vs pak latest cricket news cricket cricket news