Ind vs Pak: अपने पहले वर्ल्ड कप की पहली गेंद से छा गए अर्शदीप, फैंस कर रहे जय-जयकार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 23, 2022, 02:26 PM IST

T20 World Cup 2022: अर्शदीप ने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच के पहले ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया.

डीएनए हिंदी: एशिया कप को बीते ज्यादा समय नहीं हुआ, जब पाकिस्तान से मिली हार का जिम्मेदार मानते हुए भारतीय फैंस अर्शदीप (Arshdeep Singh) को ट्रोल ही नहीं बल्कि हाय—हाय के नारे भी लगा रहे थे, लेकिन क्या पता था कि वर्ल्ड कप की पहली गेंद पर पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाल बाबर आजम (Babae Azam) और 12वीं गेंद पर टी20 के नंबर एक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) को चलता कर दुनियाभर की वहावाही लूट लेंगे. दो ओवर में पाकिस्तान के दोनों ओपनर को पैवेलियन की राहत दिखाने वाले अर्शदीप के लिए सोशल मीडिया में जयकारे लग रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 4 ओवर में 15 रन बना चुका था और अपने दो अहम बल्लेबाजों को खो चुका था. 

अर्शदीप बने हीरो 
वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच के पहले ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. बाबर आजम बिना कोई रन बनाए पहली गेंद पर आउट हो गए. वहीं अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रिजवान को बाउंसर डाला और रिजवान ने ​हुक शॉट मारा बैट का एज लेकर ​डीप फाइन लेग पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करा दिया. रिजवान ने 12 गेंद खेलकर 4 रन बनाए. अर्शदीप ने दो ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. 

 

 

 

 

 

 

पिछली बार अर्शदीप को बना दिया था हार का विलेन 
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के दूसरे मुकाबले में अर्शदीप को हार का जिम्मेदार बना दिया गया था. उनसे एक कैच छूट गया था, जिसके बाद पूरे मैच का तख्ता ही पलट गया था. उस मैच के बाद पाकिस्तान ने एशिया कप का फाइनल खेला था और इंडिया सेमिफाइल में भी नहीं पहुंच सका था. उसके बाद से अर्शदीप की बॉलिंग में काफी सुधार देखने को मिला. एशिया कप से लेकर अब तक टी20आई में अर्शदीप 10 विकेट ले चुके हैं. आज उनके पास अपने रिकॉर्ड को सुधारने का और भी बेहतरीन मौका होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.