डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को बड़ा मुकाबला होना है. टी20 वर्ल्ड कप खेलने गई दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलकर ही टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही हैं. इस मैच का इंतजार करोड़ों फैंस को है, जो सिर्फ भारत या पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं. लेकिन मैच से पहले फैंस के मन में एक बड़ा सवाल है. ये सवाल है कि भारत में आखिर मैच कितने बजे से देखा जा सकेगा और कहां पर इसका लाइव टेलीकास्ट होगा.
लोगों के मन में ये सवाल इसलिए है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है और वहां के समय और भारत के समय में काफी अंतर है. जिस समय ऑस्ट्रेलिया में मैच शुरू होगा उस वक्त भारत में दोपहर हो चुकी होगी. ऐसे में कहीं आप से ना छूट जाए Ind vs Pak live match इसके पहले जान लीजिए अहम बातें...
पाकिस्तान को हराने के लिए टीम इंडिया खिलाएगी ये 6 गेंदबाज, मिल गया है बाबर और रिजवान का तोड़
कहां हो रहा है मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड कप का टी20 मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. इस मैदान को एमसीजी के नाम से भी जाना जाता है.
भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच
भारत में Ind vs Pak match 23 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे से शुरू हो जाएगा. टॉस इसके करीब आधे घंटे पहले होगा.
कहां देख सकेंगे मैच
ऑस्ट्रेलिया में लाइव टेलीकास्ट Star Network, Sky Sports, Fox Sports, ESPN, PTV पर देखने को मिलेगा. वहीं भारत में मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकेगा.
गोवा जाते ही बदली अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत, घातक गेंदबाजी से उड़ाए बल्लेबाजों के होश
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग
Ind vs Pak t20 world cup match की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर होगी. जिन्हें भी ऑनलाइन मैच देखना है उनके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.