Ind Vs Pak: मेलबर्न का मुंबई कनेक्शन, रोहित के पास गावस्कर बनने का मौका, जान लें ये दिलचस्प फैक्ट   

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 23, 2022, 08:16 AM IST

ind vs pak wc 2022

Ind Vs Pak WC 2022: वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही आज अपने सफर की शुरुआत कर रहे हैं. मेलबर्न में दोनों टीमों का इतिहास जान लें.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में टीम इंडिया आज से अपने सफर की शुरुआत करने जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया पर काफी दबाव है. रोहित शर्मा एंट टीम के पास पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद अब एशिया कप में हार का भी बदला चुकाने का मौका है. टीम इंडिया ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) की टीम भी पूरे जोश में हैं. मैच से पहले जान लें मेलबर्न ग्राउंड पर दोनों टीमों से जुड़े कुछ फैक्ट... 

Ind Vs Pak मैच 37 साल बाद मेलबर्न में 
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित ग्राउंड में माना जाता है. 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच इस मैदान पर मुकाबला हो रहा है. साल 1985 में बेंसन एंड हेजेस विश्व चैंपियनशिप में आखिरी बार इस ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान ने फाइनल मैच खेला था. उस वक्त भारत ने सुनील गावस्कर की कप्तानी में मैच जीता था. एक बार फिर रोहित शर्मा के पास मौका है कि वह टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में ऐतिहासिक जीत दिलाएं. 

यह भी पढ़ें: बदले के इरादे से मेलबर्न में उतरेगी टीम इंडिया, जानें मैच से जुड़ी डिटेल्स

मुंबई के कप्तान का अजब संयोग 
मेलबर्न के इस ग्राउंड पर 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. दिलचस्प बात यह भी है कि 37 साल पहले जब इस ग्राउंड पर दोनों टीमें आमने-सामने थीं तब भी कप्तान मुंबई के सुनील गावस्कर थे. आज भी मैच में कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं जो खुद मुंबईकर हैं. इस मैच में पूरे देश को उम्मीद है कि एक बार फिर मुंबई के धाकड़ कप्तान का बल्ला चलेगा और टीम इंडिया भी जीत दर्ज करेगी. 

ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup Points table: दिलचस्प हो चला है 'महायुद्ध', देखें पूरी अंक तालिका

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

T20 World Cup 2022 2022 world cup ICC T20 World Cup ind vs pak India vs Pakistan latest cricket news cricket news cricket T20 World Cup