डीएनए हिंदी: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. गाबा में आज बारिश की वजह से ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच वॉर्मअप मुकाबला नहीं खेला जा सका है. मेलबर्न में 23 अक्टूबर को भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया तो क्या होगा? इस हाई प्रोफाइल मुकाबले के लिए कोई और दिन तय है या फिर दोनों टीमों को प्वाइंट्स बांटकर ही संतोष करना पड़ेगा.
23 अक्टूबर को कैसा रह सकता है मेलबर्न का मौसम?
23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में दोनों देशों के बीच मैच खेला जाना है. वर्ल्ड कप 2022 के इस महामुकाबले को लेकर फैंस जहां उत्सुक हैं वहीं दूसरी ओर मौसम खेल के बिगाड़ने की भी पूरी आशंका है. मौसम विभाग की तरफ से जारी की एक रिपोर्ट ने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है.वेदर फोरकास्ट के अनुसार ऑस्टेलियन महानगर में 21 अक्टूबर से बारिश होने की आशंका है. भारत पाकिस्तान के मैच के दिन 65 प्रतिशत बारिश की संभावना है. ऐसे में अब फैंस सोच रहे हैं कि बारिश हुआ तो क्या होगा?
यह भी पढ़ें: कपिल देव को टीम इंडिया पर भरोसा नहीं, सेमीफाइनल में पहुंचने पर भी जताई शंका
बारिश की स्थिति में बंट जाएंगे प्वाइंट्स
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कराने की पूरी कोशिश आयोजकों की ओर से होगी क्योंकि यह टूर्नामेंट का सबसे हाई प्रोफाइल मुकाबला है. इसके अलावा अगर बारिश ज्यादा हुई तब भी कोशिश होगी कि ओवर कम कराकर ही सही लेकिन मैच कराया ही जाए. हालांकि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द करना पड़ता है तो ऐसी स्थिति में भारत और पाकिस्तान दोनों के ही खाते में एक-एक प्वाइंट आएगा. दोनों देशों के लिए ऐसी स्थिति थोड़ी निराशाजनक होगी और फैंस को भी काफी निराशा होगी.
यह भी पढे़ं: WC 2022: भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रैक्टिस मैच रद्द, गाबा में बारिश ने बिगाड़ा खेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.