IND vs PAK: टॉस का सिक्का जेब में रख भूल गए रोहित शर्मा, पाक कप्तान बाबर आजम की छूटी हंसी, VIDEO वायरल

Written By कुणाल किशोर | Updated: Jun 09, 2024, 09:24 PM IST

IND vs PAK, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की भूलने की आदत से अब कोई अनजान नहीं है. न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के दौरान टॉस के समय रोहित सिक्का जेब में रख भूल गए थे. जानिए इसके बाद क्या हुआ?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अहम मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हो रही है (IND vs PAK). बारिश के कारण टॉस आधे घंटे की देरी से हुआ. इस दौरान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे पाक कप्तान बाबर आजम की भी हंसी छूट गई. कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ने रोहित से सिक्का उछालने के लिए कहा. मगर रोहित सिक्का ढूंढने लगे. फिर अचानक उन्हें याद आया कि वह सिक्का अपनी जेब में रखे हुए हैं. इसके बाद रोहित ने जेब से सिक्का निकाला और उछालने के लिए तैयार हुए. इस दौरान बाबर को जोर-जोर से हंसते देखा गया. अब इस वाकये का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें: विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं है... पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कर दी बाबर आजम की घोर बेइज्जती


पाकिस्तान ने जीता टॉस

रोहित शर्मा टॉस की बाजी हार गए. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ये भारत के लिए बड़ा झटका रहा. क्योंकि न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के ऊपर घने बाद छाए हुए हैं. इससे पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को जबरदस्त फायदा मिलेगा. न्यूयॉर्क में पहले बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल माना जा रहा है. यहां अब तक 4 मैच हुए हैं, जिसमें सिर्फ कनाडा ही एक ऐसी टीम है जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीता है.   

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद आमिर.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.