IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख का ऐलान, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Nov 08, 2024, 09:15 PM IST

IND vs PAK

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तारीख का ऐलान हो गया है. यहां जानिए किस दिन दोनों टीमों की भिड़ंत होगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. दोनों देशों के बीच राजनीति संबंध को लेकर सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही भिड़ंत होती है. वहीं एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए तारीख का ऐलान हो गया है. ये मैच दुबई में खेला जाएगा. दरअसल, अंडर-19 एशिया कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान हुआ है, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में है और दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. 

कब खेला जाएगा भारत पाकिस्तान मुकाबला

अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 30 नवंबर 2024 को भिड़ंत होनी है. एशिया कप 2024 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है, जो दो ग्रुप में बांटी गई हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और जापान की टीम है. वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल की टीम है. 

कब-कब खेले जाएंगे भारत के मुकाबले

भारत और पाकिस्तान की बीच मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा, जो दुबई में खेला जाना है. वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना दूसरा मैच जापान के खिलाफ शारजाह में 2 दिसंबर में खेलेगी. जबकि तीसरा मैच 4 दिसंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. ये मैच भी शारजाह में आयोजित होगा. 

कब खेला जाएगा अंडर-19 एशिया कप फाइनल 

आपको बता दें कि एंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा. हालांकि पहला सेमीफाइनल मुकाबला 6 दिसंबर खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल भी उसी दिन यानी 6 दिसंबर को खेला जाएगा. हालांकि पहला सेमीफाइनल दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल शारजाह में खेला जाना है. 

यह भी पढ़ें- Champions Trophy के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, जानें कहां खेले जाएंगे भारत के मैच

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.