Ind vs Pak Asia Cup 2023: सचिन की तरह कोहली भी पाकिस्तान के खिलाफ बने 13 हजारी, पढ़ें क्या है ये बेहद खास संजोग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 11, 2023, 08:04 PM IST

Virat Kohli ने अपने 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में पहले बारिश आई और फिर टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का जबरदस्त तूफान आया है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने अपने करियर 47 शतक जड़ दिया. इसके साथ ही वे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़ने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.कोहली से ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड सचिन के नाम है. वहीं इसी मैच में सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 321 पारियों में 13000 रन पूरे करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इतना ही नहीं, कोहली ने एक और मामले में सचिन की तरह ही बिंदास काम किया है. 

दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ ही 321 पारियों में अपना शतक जड़ने के साथ ही 141 रन बनाकर अपने 13000 रन पूरे किए थे. अब कोहली ने भी सचिन की तरह ही पाकिस्तान के खिलाफ शतक शतक लगाकर अब तक के सबसे तेज 13000 रन पूरे कर लिए हैं.  

यह भी पढ़ें- वनडे वर्ल्डकप के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन बने कप्तान

विराट ने पाकिस्तानी बॉलर्स की लगा दी क्लास

सचिन तेंदुलकर हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच  में तूफानी पारी खेलते रहे हैं. कुछ ऐसा ही आज विराट ने भी किया. विराट कोहली ने  शुरुआत से ही पाकिस्तान के वर्ल्ड क्लास बॉलर्स की धुनाई कर दी. शाहीन अफरीदी से लेकर नसीम शाह और शादाब खान तक को विराट ने जमकर कूटा. विराट ने मैच की आखिरी गेंद पर फहीम अशरफ की गेंद पर भी तूफानी छक्का मारा. पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 94 रनों पर टोटल 122 रनों की पारी खेली.  

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का मैच होगा या नहीं? मौसम का हाल जान लीजिए  

भारत ने बनाया 356 रनों का विराट लक्ष्य

भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले मे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.  रोहित ने 56 और गिल ने 58 रनों की पारी खेली. इसके बाद विराट कोहली ने नाबाद 122 और केएल राहुल 111 बनाए. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को विराट कोहली और केएल राहुल के तूफानी शतक की बदौलत 357 रनों का विराट लक्ष्य दिया है, जिसे चेज करना पाकिस्तान के लिए मुश्किल भी हो सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs pak India vs Pakistan Asia Cup 2023 asia cup virat kohli