Ind Vs Pak Playing XI: मैच शुरू होते ही भारतीय फैंस घबराए, बोले- रोहित ने कर दी है 2021 वाली गलती

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 23, 2022, 01:53 PM IST

ind vs pak chahal not in playing xi

Ind Vs Pak Chahal Not In Team: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया गेंदबाजी के लिए मैदान में उतर चुकी है. प्लेइंग 11 में युजवेंद्र चहल नहीं हैं.

डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान के बीच हाई प्रोफाइल मुकाबला शुरू हो गया है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं रखा गया है. चहल की जगह पर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टीम में जगह नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर चहल को टीम में नहीं रखने पर नाराजगी भी जाहिर की जा रही है. कुछ फैंस को तो टीम अनाउंस होने के साथ ही हार का डर सताने लगा है. 
 
Yuzvendra Chahal पर मीम्स की बहार 
सोशल मीडिया पर प्लेइंग 11 को लेकर काफी मीम्स बन रहे हैं. कुछ लोग इसे कप्तान रोहित शर्मा की गलती बता रहे हैं. टीम में 2 स्पिनरों को जगह दी गई है अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन. चहल की जगहर पर अश्विन को खिलाने से कुछ फैंस काफी नाराज हैं. ट्विटर पर जमकर मीम्स भी शेयर किए जाए हैं. 

हालांकि टीम चयन की बात की जाए तो चहल के जगह पर अश्विन को मौका देने की वजह है कि पाकिस्तानी टीम में 2 लेफ्टी बल्लेबाज हैं. शान मसूद और मोहम्मद नवाज के पाक टीम में होने की वजह से रविचंद्रन अश्विन को खिलाया गया है. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी मौका नहीं मिला है. 

यह भी पढ़ें: INDIA vs PAKISTAN Live: भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला

2021 वर्ल्ड कप जैसे हाल की फैंस ने जताई आशंका 
कुछ फैंस ने टीम चयन को गलत बताते हुए 2021 वर्ल्ड कप में मिली हार जैसा नतीजा होने की आशंका जताया है. फैंस रोहित शर्मा के चहल को बाहर बैठाने के फैसले की आलोचना कर रहे हैं. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रवि अश्विन, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, शान मसूद, शादाब खान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

यह भी पढ़ें: सचिन ने दिया विराट-रोहित को शाहीन अफरीदी का सामना करने के लिए मंत्र, आज मचेगा तूफान?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.