डीएनए हिंदी: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. रोहित शर्मा और बाबर आजम वर्ल्ड कप में दोनों ही अपनी लगातार तीसरे जीत की ओर देख रहे हैं. लेकिन इस मैच में रोहित एंड कंपनी को पाकिस्तान के इन चार खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है, जिनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. चलिए जानते हैं कि भारत को ना बाबर और ना ही शाहीन बल्कि किन चार खिलाड़ियों से सावधान रहना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: धीमी पिच पर बांग्लादेश को मिलेगी जीत या कीवी लगाएंगे हैट्रिक? जानें चेपॉक की पिच किसका देगी साथ
भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाना है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान और सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जबकि पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम की वर्ल्ड कप शुरुआत काफी खराब हुई है. उन्होंने अब तक 2 मैचों में सिर्फ 15 रन बनाए. बाबर आजम के अलावा शाहीन शाह अफरीदी भी वर्ल्ड कप में फींके दिखाई दिए हैं. इसी वजह से रोहित एंड कपंनी को ना बाबर और ना शाहीन बल्कि मोहम्मद रिजवान, हसल अली, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद से सावधान रहने की जरूरत है, जिनकी हालिया फॉर्म काफी शानदार हैं.
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 2 मैचों में 199 रन बनाए हैं. इस दौरान रिजवान ने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा हैं. उनकी हालिया फॉर्म काफी शानदार हैं. इस वजह से भारत को इनसे सावधान रहना पड़ेगा और इनका कोई तोड़ भी निकालना पड़ेगा.
शादाब खान
पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने पिछले कुछ वनडे मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. शादाब वर्ल्ड कप में भारत को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाज दोनों से ही परेशान कर सकते हैं. इसके अलावा शादाब पाकिस्तान टीम के सबसे अच्छे फील्डर भी हैं. इस वजह से भारत को इनसे में सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि वो अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनें से परेशानियां खड़ी कर सकते हैं.
हसन अली
पाकिस्तान के स्टार पेसर हसन अली की काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. दरअसल, नसीम शाह के चोटिन होने के बाद उनको मौका मिला था और उन्होंने दोनों हाथों से इस मौके का फायदा उठाया है. हसन ने वर्ल्ड कप 2023 में 2 मैचों में 6 विकेट लिए हैं और वो काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे है, जिसकी वजह से भारत को इनसे भी सावधान रहना पड़ेगा.
इफ्तिखार अहमद
पाकिस्तान के अनुभवी विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद से भारत को सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि इफ्तिखार मिडिल ऑर्डर में आक्रमक अंदाज अपनाते है और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने एशिया कप 2023 में तुफानी शतक भी जड़ा था और वो शानदार फॉर्म में भी है, जिसके वजह से भारत को उनसे सावधान रहना पड़ेगा और उनको आउट करने का तोड़ भी निकालना पड़ेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.