IND vs PAK: 'शाहीन शाह अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं हैं...' रवि शास्त्री ने क्यों लगाई पाकिस्तानी गेंदबाज को क्लास?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 15, 2023, 08:37 PM IST

Ravi Shastri Slams Shaheen Shah Afridi

रवि शास्त्री ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कमेंट्री के दौरान शाहीन शाह अफरीदी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने वालों को सुना दिया.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बीते शनिवार को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट रहते आसानी से जीत लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार अपनी 8वीं जीत हासिल कर ली. पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में भारत को अभी तक हरा नहीं पाया है. इस मुकाबले के दौरान पूर्व भारतीय कोच और हिंदी कमेंटेटर रवि शास्त्री ने शाहीन शाह अफरीदी को लेकर लेकर एक बयान दिया है. चलिए जानते हैं कि शास्त्री ने क्या और क्यों बोला है. 

यह भी पढ़ें: 'चाचा के बटे ने...' बाबर ने मांगी कोहली से जर्सी तो वसीम अकरम ने सुना दिया

भारत बनाम पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले के दौरान रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी को लेकर एक बयान दिया है. शास्त्री ने कहा कि "शाहीन अफरीदी से डरने की जरूरत नहीं है, वो कई वसीम अकरम नहीं है. हालांकि वो एक अच्छे गेंदबाज हैं. लेकिन उनका इतनी तारीफ करने की जरूरत नहीं है. जबरदस्ती शाहीन को एक अविश्वसनीय गेंदबाज बोलने की भी जरूरत नहीं है." शास्त्री के इस बयान के बाद साथी कमेंटेटर इरफान पठान भी हंसने लगते हैं. 

वर्ल्ड कप 2021 में रोहित, राहुल और कोहली को शाहीन ने किया था आउट

पाकिस्तान गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पवेलियन भेजा था. इसके अलावा पाक टीम ने 10 विकेट से मुकाबला भी जीत लिया था. हालांकि इसके बाद से जब भी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की बात आती है, तो शाहीन अफरीदी का नाम जरूर लिया जाता है. 

ऐसा रहा भारत बनाम पाक का वर्ल्ड कप मुकाबला

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पाक को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम सिर्फ 191 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. इस दौरान बाबर आजम (50) और मोहम्मद रिजवान (49) ने रनों की पारी खेली. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट और 10 ओवर रहते ही मुकाबलो को जीत लिया. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 63 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.