वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनेगा चैंपियन? जो युवराज के साथ हुआ, उसी का शुभमन कर रहे हैं सामना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 14, 2023, 01:19 PM IST

ind vs pak yuvraj singh on shubman gill before icc odi world cup match between india vs pakistan 

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शुभमन गिल को प्रोत्साहित किया है, जो टीम से डेंगू के कारण शुरुआती दो मैचों से बाहर हैं.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाना हैं. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के अपने शुरुआत दो मैच खेल लिए हैं और दोनों में जीत भी दर्ज कर ली है. लेकिन इन दोनों मैचों में भारत के स्टार युवा खिलाड़ी शुभमन गिल डेंगू के कारण नहीं खेल पाए थे. हालांकि गिल पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दरअसल, युवराज सिंह ने गिल को लेकर एक बयान दिया है और ऐसा कहा जा सकता है कि साल 2011 की तरह भारत साल 2023 में वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर सकता है. क्योंकि युवराज और शुभमन के साथ हुए ये हादसे इस बात का सबूत दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट और कौन है रनों का बादशाह

भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने साल 2011 वर्ल्ड कप खिताब भारत के नाम कराने में एक अहम भुमिका निभाई थी. उस दौरान वो कैंसर भी लड़ रहे थे. इसके अलावा युवराज ने भारत के लिए दो मैच डेंगू में भी खेले हैं. वहीं शुभमन गिल भी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बिमार चल रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत इस बार भी वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर सकता है. क्योंकि साल 2011 युवराज बिमार थे और टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बना था. ऐसे में गिल भी बिमार हैं और उन्होंने शुरुआती दो मैचों में खेला नहीं है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए वो अहमदाबाद पहुंच गए हैं. चलिए जानते हैं कि युवराज सिंह ने गिल को लेकर क्या बयान दिया है.

2011 वर्ल्डकप में युवराज भी थे बिमार

युवराज सिंह ने एनएआई से बात करते हुए कहा कि "मैंने शुभमन गिल को फिट कर दिया है. मैंने उससे कहा कि मैंने दो मैच डेंगू में भी खेले हैं और मैं कैंसर में भी वर्ल्ड कप खेल चुका है, तो अब तू रेडी हो जा. मुझे उम्मीद है कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. हालांकि जब आपके डेंगू या भूखार हो, तो क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल होता है और मैंने इसे अनुभव किया है. मुझे उम्मीद है कि अगर वो फिट होंगे, तो वो जरूर खेलेंगे. 

भारत बनाम पाक मैच को लेकर यह बोले युवराज

युवराज सिंह ने गिल के अलावा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बात करते हुए कहा कि "भारत और पाकिस्तान दोनों ही वर्ल्ड कप 2023 में एक शानदार फॉर्म में हैं. क्योंकि दोनों टीमों ने अपने-अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. काफी सालों बाद भारत में यह मुकाबला खेला जाएगा. अहमदाबाद स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक इसका लुत्फ उठा सकते हैं. मेरा मानना है कि ये समय वापस नहीं आएगा. इसलिए इसका मजा उठाए. हालांकि सिर्फ यह मैच ही नहीं, इसके अलावा भी कई मुकाबले होने हैं. लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह मैच काफी शानदार होगा."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.