डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 12वां मुकाबला खेला जाएगा, जो 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत एशिया कप 2023 में हुई थी, जहां भारत ने 228 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की थी. हालांकि इस बार पाकिस्तान अपनी हार का बदला लेने की कोशिश करने वाली है. भारत बनाम पाक का वर्ल्ड कप मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. आज आपको बताएंगे कि आप इस मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं और फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं.
कितने बजे खेला जाएगा IND vs PAK मुकाबला?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा IND vs PAK मुकाबला?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे IND vs PAK का लाइव मैच?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं.
कहां होगी IND vs PAK मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस मुफ्त में इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमन, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.