भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने काफी समय पहले टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था. इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद दोनों टीमें पहली बार एक दूसर से भिड़ने जा रही है, जिसकी वजह ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है. आइए जानते हैं कि डरबन की पिच से बल्लेबाज या गेंदबाज किसे फायदा मिलेगा और यहां पिच रिपोर्ट कैसी है.
डरबन की पिच रिपोर्ट
डरबन के किंग्समीड मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला देखा गया है. यहां पर काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. इस पिच की पहली पारी का औसतन स्कोर 153 रनों का है, जबकि दूसरी पारी का औसतन स्कोर 135 रनों का है. ऐसे में कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकते हैं. पिछले 18 मैचों में यहां 9 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं 8 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है.
इस मैदान पर टॉस काफी अहम है. क्योंकि 8 हार टॉस जीतने वाली टीम ने मैच भी जीता है. भारत ने किंग्समीड पर अब तक सिर्फ एक मैच खेला है, जो साल 2007 में हुआ था. इस मैच में टीम इंडिया ने 37 रनों से मैच जीता था. अब देखना ये है कि क्या इस मैदान पर अफ्रीका अपना पुराना बदला लेगी या टीम इंडिया एक बार फिर ये मैदान फतह करती है.
भारत-अफ्रीका की पूरी टीम
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, आवेश खान और यश दयाल.
अफ्रीका- एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेन्सन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरे और चौथा टी20ई) और ट्रिस्टन स्टब्स.
यह भी पढ़ें- गेंदबाज मचाएंगे धमाल या बल्लेबाज काटेंगे गदर, जानें कैसी है एडिलेड की पिच रिपोर्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.