भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जा रहा है. इस मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने दमदार शतक जड़ दिया है और इतिहास रच दिया है. संजू सैमसन भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. टॉस जीतकर अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जो टीम के लिए गलत साबित हुए है.
संजू सैमसन ने जड़ा तूफानी शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन ने पहले टी20 में 47 गेंदों में 7 चौकों और 9 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली है. इस शतक के साथ संजू ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. हालांकि सैमसन इस मैच में 107 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. संजू ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था और अब लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है.
ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
संजू सैमसन ने अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ उन्होंने अपने देश के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर सकें. दरअसल, संजू ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था और अब वो उस शतक के बाद अपना दूसरा मैच ही खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने शतक लगा दिया है. संजू सैमसन ने लगातार दूसरा शतक जड़ा है और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज
इतना ही नहीं संजू सैमसन भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दूसरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय है. लेकिन संजू वर्ल्ड में लगातार दो शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले फ्रांस के गुस्ताव मैककिओन, अफ्रीका के रिली रोसो और इंग्लैंड के फिल साल्ट ऐसा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- पाक को हजम नहीं हुआ चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत का इंकार, BCCI से कर दी ये मांग
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.