भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के पहला मैच आज यानी 8 नवंहर को खेला डरबन में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 61 रनों से जीत लिया है. 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम 141 रनों पर ही ढेर हो गई. इस मैच के साथ ही सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. हालांकि इस मैच में पहले संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली और उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने गदर काट दिया.
अफ्रीका को मिला था 203 रनों की लक्ष्य
टीम इंडिया ने पहले टी20 में अफ्रीका को 203 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम 17.5 ओवरों में 141 रनों पर ऑलआउट हो गई. हालांकि टीम एकतरफा मुकाबला हार गई. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी हेनरिक क्लासेन ने 25 रनों की खेली. इसके अलावा रयान रिकेल्टन ने 21 रन बनाए.
वहीं कप्तान एडन मार्करम 8, ट्रिस्टन स्टब्स 11, डेविड मिलर 18, पैट्रिक क्रूगर 1, एंडिले सिमलेन 6, मार्को जानसन 12, गेराल्ड कोएत्जी 23, केशव महाराज 5 और पीटर ने 5 रन बनाए.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए हैं. वहीं आवेश खान ने 2 विकेट, अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट अपने नाम किया. अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट गेराल्ड कोएत्जी ने लिए हैं. उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मार्को जानसन, केशन महाराज, नकाबायोमजी पीटर और पैट्रिक क्रूगर ने 1-1 विकेट चटकाया.
ऐसी रही पहली पारी
टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते गुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे. टीम के लिए संजू सैमसन ने 50 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 107 रनों की पारी खेली. इसके अलावा तिलक वर्मा 33 रन बना सकें. वहीं अभिषेक शर्मा 7, सूर्यकुमार यादव 21, हार्दिक पांड्या 2, रिंकू सिंह 11, अक्षर पटेल 7, रवि बिश्वनोई 1 और अर्शदीप सिंह ने नाबाद 5 रनों की पारी खेली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.