डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कल यानी 26 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले विराट कोहली अचानक वापसी भारत लौट गए थे, लेकिन वो पहले टेस्ट मैच से पहले वापसी कर चुके हैं और टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपना पहला मुकाबला खेलने वाले हैं. वहीं साउथ अफ्रीका में भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, लेकिन इस बार टीम इंडिया इतिहास रचने की कोशिश करने वाली है. आइए जानते हैं कि पहला मैच कब, कहां और कैसे देख सकते है और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की टी20 टीम से कटेगा बाबर-रिजवान का पत्ता? चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने बता दिया
कब खेला जाएगा IND vs SA का पहला टेस्ट मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा IND vs SA का पहला टेस्ट मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देखा जाएगा IND vs SA का पहला टेस्ट मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
कहां होगी IND vs SA का पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.
टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.